RG कर: जज ने संजय रॉय से पूछा- कहां है तुम्हारी मां, क्या वह मिलने आती हैं?

4 hours ago

Last Updated:January 20, 2025, 13:23 IST

RG Kar doctor rape and murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते साल डॉक्टर बिटिया से रेप और उसकी हत्या मामले में दोषी ठहराए गए संजय रॉय को कुछ देर में सजा सुनाई जाएगी. इस बीच संजय रॉय बार-बार खुद को निर्दोष...और पढ़ें

 जज ने संजय रॉय से पूछा- कहां है तुम्हारी मां, क्या वह मिलने आती हैं?

डॉक्टर बिटिया से रेप और उसकी हत्या के दोषी संजय रॉय को आज सजा सुनाई जाएगी.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर बिटिया के साथ रेप और उसकी हत्या मामले में अदालत ने आरोपी संजय रॉय को दोषी ठहराया है. कोर्ट में सोमवार को अब उसकी सजा पर सुनवाई चल रही है. इस दौरान संजय रॉय जज के सामने गिड़गिड़ता रहा कि वह निर्दोष है. उसने कहा कि उसे फंसाया गया है. इस दौरान सीबीआई ने मांग की कि अदालत दोषी को सर्वाधिक सजा दे. उसे ऐसी सजा मिले जो मिसाल बने. इस सजा को देखकर भविष्य में फिर कोई ऐसी घिनौनी और जघन्य अपराधन करने से पहले सौ बार सोचे.

सजा पर सुनवाई के दौरान संजय रॉय ने कहा कि सर, मैं निर्दोष हूं. इस पर जज ने सीबीआई से सवाल किया कि वह क्या कहना चाहती है. जज ने संजय रॉय से पूछा कि तुम्हारे परिवार में कौन-कौन हैं? जवाब में उसने कहा कि मां है. फिर जज ने पूछा क्या वह तुमसे मिलने आती हैं. परिवार के लोग तुमसे मिलने आते हैं? वे क्यों नहीं आते? इस पर संजय रॉय ने कहा कि मुझ पर हिरासत में अत्याचार हुआ है. संजय रॉय ने फिर कहा कि मुझे फंसाया गया है, मैंने कुछ नहीं किया. संजय रॉय ने आगे कहा कि उसने पहले भी कहा था, फिर कह रहा है कि रूद्र की माला है मेरे पास.

जेल से बाहर लाया गया
इससे पहले संजय रॉय को सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर जेल से बाहर लाया गया और उसे अदालत लाने के दौरान पुलिस की कई गाड़ियां मौजूद रहीं. एक अधिकारी ने बताया कि सियालदह अदालत में करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और अधिकारियों ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हर संभव प्रयास किया है. हालांकि अत्यधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद कई लोग अदालत परिसर में उमड़ पड़े और कुछ लोग दोषी को देखने के लिए रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश करते देखे गए.

दीदी ने टिप्पणी से किया इनकार
उत्तर बंगाल के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब तक अदालत अपना फैसला नहीं सुना देती, तब तक वह इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि मैंने पहले मृत्युदंड का अनुरोध किया था, लेकिन यह न्यायाधीश और मामले को किस तरह से पेश किया गया है, इस पर निर्भर करता है. जिस प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी, उसके माता-पिता ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका से न्याय मिलने का भरोसा है. पीड़िता के पिता ने कहा कि हमें न्यायाधीश पर भरोसा है.

हालांकि, प्रशिक्षु चिकित्सक की मां ने सीबीआई की जांच पर निराशा व्यक्त की और आरोप लगाया कि अपराध में शामिल अन्य अपराधियों को न्याय के कठघरे में नहीं लाया गया. शोकाकुल मां ने कहा कि केवल एक व्यक्ति अपराध में शामिल नहीं है, फिर भी सीबीआई अन्य को पकड़ने में विफल रही है. अगर हमें समाज में भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकना है तो ऐसे अपराधियों को जीने का कोई अधिकार नहीं है.

पिछले साल नौ अगस्त को डॉक्टर बिटिया से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना ने देश भर में आक्रोश पैदा कर दिया था और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए थे. घटना के एक दिन बाद रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था.

First Published :

January 20, 2025, 13:20 IST

homenation

RG कर: जज ने संजय रॉय से पूछा- कहां है तुम्हारी मां, क्या वह मिलने आती हैं?

Read Full Article at Source