सीमा हैदर महाकुंभ में चढांएगी 51 लीटर गाय का दूध, पाकिस्तान वाला पति बोला...

3 hours ago

Last Updated:January 20, 2025, 16:45 IST

Seema Haider Mahakumbh News: पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आने वाली सीमा हैदर ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीमा हैदर ने कहा है कि उनकी बहुत इच्छा है प्रयागराज जाने की, लेकिन 51 लीटर गाय का दूध...

सीमा हैदर महाकुंभ में चढांएगी 51 लीटर गाय का दूध, पाकिस्तान वाला पति बोला...

सीमा हैदर प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है.

नई दिल्ली. पाकिस्तान से साल 2023 में गैरकानूनी तरीके से भारत आ गई सीमा हैदर एक बार फिर से चर्चा में है. सीमा हैदर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई थी. भारत पहुंचकर सीमा हैदर ने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली. सचिन मीणा से शादी करने के बाद सीमा हैदर अब गर्भवती हो गई है. सीमा ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. ऐसे में सनातन धर्म और महाकुंभ को लेकर सीमा ने बड़ा बयान दे दिया है.

सीमा हैदर ने सोमवार को कहा है कि उसकी भी इच्छा है कि वह महाकुंभ में जाकर संगम त्रिवेणी में गंगा स्नान करें. लेकिन, गर्भवती होने की वजह वह अभी जा नहीं सकती है. इसलिए मेरी तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह 51 लीटर गाय का दूध लेकर 21 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे और मां गंगा को समर्फित करेंगे.

सीमा चढ़ाएंगी 51 लीटर गाय का दूध
चार बच्चों की मां सीमा पांचवीं बार गर्भवती हुई है. पांचवीं बार सीमा सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने जा रही है. इस बीच सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने भारत के विदेश मंत्री से एस जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील की है. हैदर एक वीडियो जारी कर पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से अपने बच्चों का संरक्षण हासिल करने की बात कर रहा है. वह वीडियो में कह रहा है कि सीमा हैदर हिंदू बन गई है और मेरे बच्चों को भी हिंदू बना दिया है.

सीमा भी प्रयागराज गंगा स्नान करने जाएंगी
इधर, सीमा और सचिन का केस लड़ने वाले एपी सिंह ने कहा, ‘बहुत खुशी की बात है कि जो दिव्य महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है. उसमें सभी लोग स्नान कर रहे हैं. सीमा और सचिन की भी इच्छा थी कि वह संगम में स्नान करें. क्योंकि, सीमा हैदर गर्भवती है. इसलिए वहां जा नहीं सकती है. सचिन भी सीमा का ख्याल रख रहा है. ऐसे में दोनों ने 51 लीटर दूध मेरे माध्यम से गंगा में प्रवाहित करने का आग्रह किया है. मैं प्रयागराज पहुंचकर दोनों की तरफ से यह भेंट मां गंगा, यमुना और सरस्वती को चढाएंगे. इससे गाय, गंगा, गीता और गायत्री की पवित्रता बनी रहेगी.’

सीमा और सचिन ने भी वीडियो संदेश जारी किया है. सीमा ने कहा, ‘हमलोग तो जा नहीं सकते. लेकिन, हमदोनों की तरफ से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाया जाएगा. मैं कभी न कभी गंगा नहाने जरूर जाऊंगी. मैं देख रही हूं कि किस तरह लोगों में महाकुंभ को लेकर आस्था जुड़ी है. मैं जरूर गंगा नहाने प्रयागराज जाऊंगी. सचिन मीणा की तरफ से उनके वकील डॉ. ए पी सिंह कल यानी 21 जनवरी को को महाकुंभ प्रयागराज पहुंचकर संगम तट पर 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाएंगे.

First Published :

January 20, 2025, 16:45 IST

homenation

सीमा हैदर महाकुंभ में चढांएगी 51 लीटर गाय का दूध, पाकिस्तान वाला पति बोला...

Read Full Article at Source