Last Updated:January 20, 2025, 17:37 IST
Vasudev Devnani News: राजस्थान के विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पटना में अचानक तबीयत खराब हो गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. हालांकि, उनको एयर एंबुलेंस...और पढ़ें
सीने में दर्द की शिकायत के बाद राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी IGIC में भर्ती.
पटना. बिहार की राजधानी पटना में पीठासीन पदाधिकारियों की बैठक में राजस्थान के पीठासीन पदाधिकारी वासुदेव देवनानी की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद उन्हें पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि उनको सीने में दर्द की शिकायत के बाद हार्ट अटैक की आशंका की व्यक्त की गई. इसको लेकर उन्हें आईजीआईसी में भर्ती करवाया गया जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. अब उनको राजस्थान ले जाने की तैयारी है.
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के स्पीकर को जयपुर ले जाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक विशेष विमान पटना भेजा है. बता दें कि इसके पहले स्पीकर का ईको टेस्ट, सीटी स्कैन और फिर से रिपीटेड ईको टेस्ट भी हुआ. उनके इलाज में डॉक्टरों की टीम जुटी रही. बता दें कि वह पटना में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.
गौरतलब है कि उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनका हाल-चाल जानने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश ओम बिरला भी इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पहुंचे थे. यहां उन्होंने वासुदेव देवनानी का हाल-चाल जाना और डॉक्टर से मिलकर उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली. अब स्पीकर वासुदेव देवनानी को जयपुर ले जाने की तैयारी की गई है.
बता दें कि इस घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने वासुदेव देवनानी के परिजनों से बात करके जानकारी ली. वासुदेव देवनानी पटना में दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब होने के बाद IGIC अस्पताल में भर्ती कराया गया.
First Published :
January 20, 2025, 17:37 IST