Last Updated:January 20, 2025, 16:23 IST
AI in Software : सॉफ्टवेयर सेक्टर में जेनरेटिव एअई का इस्तेमाल बढ़ रहा है, जिससे इस सेक्टर की उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि हो रही है और इसका फायदा बचत करने में होगा. बचत के इन पैसों को नवोन्मेष में लगाकर रोजगार भी बढ़ाया जा...और पढ़ें
सॉफ्टवेयर उद्योग की बचत 40 फीसदी तक बढ़ सकती है.
नई दिल्ली. देश के सॉफ्टवेयर उद्योग के हाथ पारस पथ लग चुका है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तकनीक का सही इस्तेमाल किया गया तो उद्योग को 40 फीसदी तक बचत करने में मदद मिलेगी. इन बचे हुए पैसों को इस्तेमाल रिसर्च और नई तकनीक के विकास में किया जा सकेगा, जिससे न सिर्फ उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोगार के अवसर भी खूब पैदा होंगे.
एक्सिस कैपिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनरेटिव एआई (जेनएआई) से सॉफ्टवेयर विकास चक्र में 20-40 प्रतिशत की बचत हो सकती है और दक्षता लाभ से होने वाली बचत को फिर से अधिक प्रौद्योगिकी नवोन्मेषण के कारोबार में लगाया जा सकता है. बेहतर व्यवसाय के लिए बचत को नवीन प्रौद्योगिकी में वापस लगाए जाने की उम्मीद है, जेन एआई द्वारा प्रौद्योगिकी खर्च को कम करने की संभावना नहीं है.
तकनीक के खर्च में कोई जोखिम नहीं
एक्सिस कैपिटल की ओर से जारी ‘जेनएआई: मिलेनियल शेपशिफ्टर टू ट्रांसफॉर्म सर्विसेज’ नामक रिपोर्ट में कहा गया कि जेन एआई सॉफ्टवेयर विकास में 20-40 प्रतिशत की बचत कर सकता है. एक्सिस कैपिटल के संस्थागत शोध में प्रौद्योगिकी व्यय में कोई जोखिम नहीं दिखता है, क्योंकि इन बचत को बेहतर कारोबार के लिए नवीन प्रौद्योगिकी में वापस लगाया जा सकता है.
26 फीसदी बढ़ गई प्रोडक्टिविटी
अग्रणी संस्थानों के शोधकर्ताओं ने तीन संगठनों के करीब 5,000 डेवलपर की उत्पादकता वृद्धि पर गौर किया और पाया कि कृत्रिम मेधा (एआई) ने सॉफ्टवेयर डेवलपर की उत्पादकता में 26 प्रतिशत की वृद्धि की है. इसका मतलब है कि एआई के विकास की वजह से ज्यादा उत्पादन हो रहा और इसका सीधा मतलब है कि कंपनियों को अपने पैसे बचाने में भी मदद मिलेगी.
एआई प्रोजेक्ट में बढ़ रही यूजर्स की रूचि
यह रिपोर्ट बताती है कि एआई में रुचि तथा उपयोग तेजी से बढ़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट गिटहब एंटरप्राइज ने पाया कि 18 महीने की अवधि में एआई प्रोजेक्ट में ग्राहकों की रुचि 100 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि वास्तविक उपयोग में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एक तरफ उत्पादन बढ़ रहा है और दूसरी ओर यूजर्स की संख्या बढ़ रही है, जिसका सीधा मतलब है कि आने वाले समय में इस सेक्टर में बंपर मुनाफा होने वाला है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 16:23 IST