पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह क्या कर रहीं जो हाइलाइटेड हो गईं?

3 hours ago

Last Updated:January 20, 2025, 16:48 IST

Pawan singh wife Jyoti singh News: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की है. खास बात है कि ज्योतn सिंह इन दोनों काराकाट तथा डेहरी इलाके में लगातार भ्रमण कर रही...और पढ़ें

पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह क्या कर रहीं जो हाइलाइटेड हो गईं?

भोजपुरी एक्टर सिंगर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने के संकेत.

हाइलाइट्स

पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश की प्रशंसा के पढ़े कसीदे.पवन सिंह की हार के बाद ज्योति सिंह के काराकाट या डेहरी से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें.काराकाट से लोकसभा का चुनाव लड़े थे पवन सिंह, ज्योति सिंह ने पति के लिए किया था चूनाव प्रचार.

सासाराम. भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह सियासी राह पकड़ने की ओर चल पड़ी हैं. इस क्रम में अपना कदम उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तारीफ कर उठाया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र ने देश दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है तो नीतीश कुमार जी ने जो बिहार के लिए जो कर दिया है, वह शायद ही कोई अन्य मुख्यमंत्री कर सकता है. बता दें कि ज्योति सिंह इन दिनों क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रही हैं और लोगों से मिल रही हैं.

ज्योति सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को काफी सशक्त कर दिया है. दुनिया में भारत की इज्जत बढ़ी है. आज भारत में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है. दुनिया भर से लोग भारत को देखने आ रहे हैं तथा भारत की संस्कृति को पसंद कर रहे हैं. यह सब नरेंद्र मोदी की देन है. आज हम विदेशों में जाते हैं तो हमें पहले से अधिक इज्जत मिलती है. लोग हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़कर देखते हैं, तो अच्छा लगता है. विदेश में जाने पर लोग कहते हैं कि आप नरेंद्र मोदी के देश से आये हैं. ऐसे में जो भी विदेशी है भारत आ रहे हैं. उन्हें भी अब भारत घूमने पसंद है. यह सब पीएम नरेंद्र मोदी के कारण ही हो सका है. उनके बारे में जितना भी कहा जाए काफी कम है.

नीतीश कुमार ने महिलाओं को किया सशक्त
ज्योति सिंह ने पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार की जी भरकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज देर रात में भी वह घर से निकल रही हैं, लोगों से मिल रही हैं और सुरक्षित अपने घर पहुंच रहीं हैं, तो यह सीएम नीतीश कुमार की देन है. आज महिलाएं काफी सशक्त हुई हैं. समाज के हर क्षेत्र में, चाहे वह राजनीति का ही क्षेत्र क्यों ना हो, महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं.  देर रात भी महिलाएं घर से निकल रही है और अपने कामकाज निपटाकर वापस जा रही हैं. आज सीएम नीतीश कुमार की ही देन है कि वह भी देर रात तक लोगों से मिलती-जुलती रहती हैं. कहीं कोई भय का माहौल नहीं है. इसके लिए नीतीश कुमार की तारीफ के काबिल है.

रोहतास जिले के इन इलाकों में घूम रहीं ज्योति सिंह
बता दें कि ज्योति सिंह इन दोनों काराकाट तथा डेहरी इलाके में लगातार भ्रमण कर रही हैं. चुनाव लड़ने के सवाल पर भी वे “ना” नहीं कह रही हैं. लेकिन अभी तक किसी पार्टी या विधानसभा क्षेत्र को वह स्पष्ट नहीं कर रही हैं. फिलहाल ज्योति सिंह के नीतीश कुमार की तारीफ करने पर कई अटकलें लगाई जा रही है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह से ज्योति सिंह काराकाट तथा डेहरी विधानसभा इलाके में घूम रहीं हैं

काराकाट या डेहरी से चुनाव लड़ सकती है ज्योति सिंह
यहां यह भी बता दें कि ज्योति सिंह के पति भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित पवन सिंह काराकाट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहे थे. उस समय ही ज्योति सिंह अपने पति के चुनाव प्रचार में देखी गईं थीं. उस दौरान वह लोगों से मिलती-जुलती रहती थीं. चुनाव में पराजय के बाद पवन सिंह ने तो क्षेत्र को लगभग छोड़ दिया. लेकिन ज्योति सिंह लगातार क्षेत्र में बनीं रहीं. डेहरी तथा काराकाट विधानसभा क्षेत्र में वे लगातार भ्रमण कर रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा का चुनाव वे इसी इलाके से लड़ेंगीं. लेकिन किसी पार्टी से लड़ेगी? स्पष्ट नहीं कर रही हैं.

Location :

Sasaram,Rohtas,Bihar

First Published :

January 20, 2025, 16:48 IST

homebihar

पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह क्या कर रहीं जो हाइलाइटेड हो गईं?

Read Full Article at Source