Last Updated:January 20, 2025, 18:10 IST
Kolkata RG Kar Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर रेप केस में दोषी संजय रॉय की बहन का पहला रिएक्शन सामने आया है. सजा सुनने के बाद पूजा रॉय ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिला या नहीं, ये आप तय कीजिए.
कोलकाता मर्डर केस में दोषी संजय रॉय की बहन फैसले से काफी दुखी. (news18)
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से साथ दरिंदगी करने वाले संजय रॉय को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. मरते दम तक वह सलाखों के पीछे से बाहर नहीं आएगा. फैसले से जहां महिला डॉक्टर के माता-पिता नाखुश हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं, वहीं संजय रॉय की बहन ने भी अपना पहला रिएक्शन दिया. कोर्ट में सजा सुनने के लिए पहुंची संजय रॉय की बहन पूजा राय फैसले से काफी दुखी नजर आई. कहा-न्याय नहीं हुआ. क्योंकि इसके पीछे छिपे लोग सामने नहीं आए. आप तय कीजिए पीड़िता को न्याय मिला या नहीं.
न्यूज18बांग्ला ने संजय रॉय की बहन से उनका रिएक्शन जानने की कोशिश की. पूजा रॉय ने कहा, पहले दिन जो सीन था, वही आखिरी दिन भी हुआ. इसके पीछे कोई और नाम सामने नहीं आया. मुझे नहीं पता कि यह बिल्कुल सामने आएगा या नहीं, आप तय करें कि पीड़िता को न्याय मिला या नहीं. मेरे भाई को तो सजा हो गई, लेकिन असली अपराधियों को नहीं हुई. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, इसके पीछे और कौन है, ये तो सामने आ गया है ना? जो बाहर चला गया वह अभी भी घूम रहा है. इसके बाद भी, कौन कह सकता है कि एक कामकाजी महिला के साथ ऐसा होगा.
संजय अकेला नहीं
संजय रॉय की बहन से जब पूछा गया कि क्या उनका परिवार हाईकोर्ट जाएगा? इस फैसले के खिलाफ अपील दायर करेगा? इस पर पूजा रॉय ने दुखी मन से जवाब दिया. उन्होंने कहा, मैं न्याय मांगने किसी अदालत में नहीं जाऊंंगी. लेकिन इतना आप मान लीजिए कि संजय इस घटना में अकेला नहीं है. मैं बार-बार यही बात क्यों कह रही हूं, इस बारे में आपको गौर करना होगा. अकेले मेरे कहने कुछ नहीं होता, पूरी दुनिया यही कह रही है. मीडिया को पूरी सच्चाई दुनिया के सामने लानी चाहिए.
फैसले के वक्त संजय रॉय ने क्या कहा
संजय राय ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा, उस कमरे में मेरे लिए ऐसा काम करना संभव नहीं है. सर, मुझे फंसाया गया है. मैंने इसे पहले भी कहा है, मैं इसे फिर से कहूंगा. संजय ने यह भी कहा, मुझे हिरासत में प्रताड़ित किया गया है. कलकत्ता पुलिस द्वारा सीबीआई हिरासत में लिए जाने के बाद, मेरी मेडिकल जांच बार-बार की गई. कहीं कुछ नहीं मिला.
Location :
Kolkata,Kolkata,West Bengal
First Published :
January 20, 2025, 18:10 IST