क्या रूस-यूक्रेन में रुकेगी जंग? डोनाल्ड ट्रंप के शपथ से पहले पुतिन ने कह दी दिल की बात

2 hours ago

Trump Inauguration Ceremony: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से ठीक पहले बधाई दी. उन्होंने इस दौरान उनके शासन में संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बेहतर संबंधों को लेकर भी आशा व्यक्त की. राष्ट्रपति पुतिन ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्यों से वीडियो कॉल पर बातचीत में कहा, "हमने ट्रंप और उनकी टीम के सदस्यों से रूस के साथ सीधे संपर्क बहाल करने की उनकी इच्छा के बारे में बयान सुना है, जिसे निवर्तमान प्रशासन द्वारा हमारी कोई गलती न होने के बावजूद भी रोक दिया गया था."

पुतिन ने टेलीविजन पर प्रसारित बयान में आगे कहा, "हमने तीसरे विश्व युद्ध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता के बारे में उनके बयान भी सुने हैं." उन्होंने कहा, "हम निश्चित रूप से इस तरह के नजरिए का स्वागत करते हैं और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हैं."

पुतिन यूक्रेन के साथ जारी जंग पर चर्चा करने के लिए तैयार 
पुतिन ने कहा कि उनका देश यूक्रेन के साथ जारी जंग पर भी संभावित शांति समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इससे अल्पकालिक युद्धविराम नहीं, बल्कि स्थायी शांति आएगी और इसमें रूस के हितों को भी ध्यान में रखा जाए.

ट्रंप के साथ जेडी वेंस भी लेंगे शपथ 
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक और कार्यकाल की शुरुआत करेंगे और सोमवार को 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही चार साल के अंतराल के बाद दूसरी बार अमेरिका की कुर्सी संभालेंगे. नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के साथ नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी पद की शपथ लेंगे. वेंस को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ब्रेट कवनुघ प्रशासित दिलाएंगे और इसके बाद चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.

कहा जा रहा है कि ट्रंप के शपथ लेते ही निर्वासन समेत जीवाश्म ईंधन विकास को बढ़ाने और सरकारी कर्मचारियों के लिए सिविल सेवा सुरक्षा को कम करने के लिए तेजी से काम शुरू हो जाएगा. इनके लिए पहले से ही सभी तैयार हैं.

Read Full Article at Source