Last Updated:January 20, 2025, 21:32 IST
Attack on Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले के बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने राजधानी में हर बांग्लादेशी के बैकग्राउंड को चेक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने के लिए आदेश दिया है.
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने हर बांग्लादेशी का बैकग्राउंड चेक करने को कहा है. (Image:AI)
नई दिल्ली. मुंबई में सैफ अली खान को उनके घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश में एक्टर को चाकू मारे जाने की घटना की पूरे देश में चर्चा है. इस घटना को अंजाम देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जो अपनी पहचान बदलकर ठाणे में रह रहा था. इसके बाद से दिल्ली में भी बांग्लादेशी लोगों को लेकर चर्चा का बाजार सरगर्म हो गया. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और बांग्लादेशियों को लेकर पहले से आरोप-प्रत्यारोप चलते रहे हैं. अब दिल्ली के एलजी ने के सचिवालय ने सैफ अली की घटना के बाद पुलिस को कहा कि वह हर बांग्लादेशी नागरिक के बैकग्राउंड चेक करने के लिए एक विशेष मिशन चलाए.
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मुंबई में एक हाई-प्रोफाइल बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़े गंभीर आपराधिक मामले का संज्ञान लिया है. जिसमें एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल था. यह बड़े पैमाने पर मीडिया की खबरों में रिपोर्ट किया गया है कि अरेस्ट किया गया बांग्लादेशी शख्स एक फर्जी पहचान के तहत रह रहा था और एक रेस्तरां में काम कर रहा था. दिल्ली के एलजी के सचिवालय ने कहा कि दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी/रोहिंग्या घुसपैठियों के आपराधिक/अवैध गतिविधियों में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
एलजी ने जताई चिंता
दिल्ली के एलजी के सचिवालय ने यह साफ कहा है कि ऐसे अवैध प्रवासी अक्सर दुकानदारों और अन्य निवासियों द्वारा मजदूर/घरेलू सहायक के रूप में बहुत कम मजदूरी पर रख लिए जाते हैं, जिससे स्थानीय श्रम बाजारों पर दबाव पड़ता है. संगठित गिरोह और स्वार्थी समूह इन प्रवासियों को बसाने, उन्हें रोजगार दिलाने और आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड जैसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर काम करने में सहायता करते हैं. उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान के लिए एक विशेष अभियान मिशन मोड पर चलाया जाए.
सैफ पर हमले के वक्त घर में थे 12 लोग, फिर कैसे भाग गया हमलावर? डिटेल में जानें एक-एक बात
जागरूकता अभियान चलाया जाए
एलजी के सचिवालय ने कहा कि इसके अलावा, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिये एक जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि कर्मचारियों/घरेलू सहायकों और श्रमिकों, विशेष रूप से निर्माण श्रमिकों की पृष्ठभूमि जांच के महत्व को लेकर जनता को जागरूक किया जा सके. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों/दुकानदार संघों को भी यह समझाने के लिए संवेदनशील बनाया जाए कि रोजगार देने से पहले पृष्ठभूमि जांच करना क्यों आवश्यक है. जो लोग बिना पृष्ठभूमि जांच के ऐसे अवैध प्रवासियों को रोजगार, आवास या आश्रय प्रदान कर रहे हैं, उनके खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जाए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 21:32 IST