Last Updated:January 20, 2025, 19:08 IST
ARMY DAREDEVILS: 200 किलो की मोटरसाइकिल को लोग ठीक से संभाल नहीं पाते, सेना डेयरडेविल इसे खिलौने की तरह इस्तेमाल करते हैं. इसके पीछे दो चीज काम करती है पहला है ट्रेनिंग दूसरा है जुनून. भारतीय सेना तो दुनिया भर में इसी के लिए सबसे...और पढ़ें
नया कीर्तिमान सेना के सिंगनल कोर के नाम
ARMY DAREDEVILS: गणतंत्र दिवस समारोह में हर साल आकर्षण के केंद्र में जांबाज मोटरसाइकिल सवार भी होते हैं. इन्हें डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता है. मोटरसाइकलों पर हैरान कर देने वाले कारनामें दिखाकर यह लोगों को दांतों तले उंगली दबवाने को मजबूर कर देते है. इस साल भी कर्तव्य पथ पर डेयर डेविलस का शो होना है. भारतीय सेना के सिंगनल रेजिमेंट के डेयरडेविल्स एक हैरतअंगेज कारनामा दिखाने वाले हैं. गणतंत्र दिवस समारोह से ठीक पहले 20 जनवरी को इस टीम ने नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया. यह टीम गणतंत्र दिवस परेड में शान से यह तमगा लेकर सुप्रीम कमांडर को सलामी भी देंगे. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ही सेना के डेयरडेविल्स मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने मोटरसाइकिलों पर सबसे ऊंचा मानव पिरामिड बना दिया.
7 मोटरसाइकिल 40 सवार पहली बार
बुलेट पर अलग अलग तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाने वाले सेना के जवानों की प्रैक्टिस भी काफी कठिन होती है. एक भी गलती की गुंजाइश बड़े हादसे को न्योता दे देती है. सधे हुए कदमें के साथ विजय चौक से 7 मोटर साइकल पर 40 सवार ने मानव पिरामिड बनाकर अपनी ड्रिल शुरू की. यह पिरामिड 20.4 फीट ऊंचा था. टीम ने विजय चौक से इंडिया गेट तक 2 किलोमीटर की दूरी को बिना किसी बाधा के पूरी किया. नया रिकॉर्ड दर्ज कराने के एतिहासिक वक्त पर खुद सिग्नल कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल के वी कुमार मौजूद रहे. यह डेयरडेविल्स टीम भारतीय सेना के सिग्नल कोर से संबंधित है. इसका लंबा इतिहास है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन के लिए सराहा गया है. इस नए रिकॉर्ड के साथ अब टीम के पास कुल 33 विश्व रिकॉर्ड हैं. इनमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स बुक में नाम दर्ज हैं.
70 साल से बदशाहत कायम
आज तक दुनिया में किसी देश के मोटर साइकल डेयरडेविल टीम नें ऐसा डेयरिंग कभी नहीं दिखाई. भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों की डेयरडेविल टीम अलग अलग मौकों पर अपनी महारत का प्रदर्शन करती रहती है. सिग्नल कोर का “डेयर डेविल्स” मोटरसाइकिल राइडर्स डिस्प्ले टीम भारतीय सेना की सबसे पुरानी राइडर टीम है. यह टीम 1935 में स्थापित की गई थी. इसकी सारी एक्टिविटी 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में की जाती है. डेयर डेविल्स ने कई दशकों तक अपनी साहस और खासियत से भारतीय सेना का गौरव बढ़ाया है. भारतीय सेना की काबलियत और ट्रेनिंग की मिसाल भी पेश की है. इनके करतबों में हवा में मोटरसाइकिलों का बैलंस बनाए रखना, एक मोटरसाइकिल पर कई लोगों का ग्रुप प्रदर्शन, और हाइ स्पीड करतब करना शामिल हैं. जो कि दर्शकों को खूब पसंद आती है. 1935 में अपनी स्थापना के बाद से डेरडेविल्स ने भारत भर में 1,600 से ज्यादा मोटरसाइकिल प्रदर्शन किए हैं. गणतंत्र दिवस परेड, आर्मी डे परेड और अन्य मिलिट्री टैटू जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों का हिस्सा रहे हैं. वह अपने प्रदर्शन से अपने समर्पण और असाधारण कौशल के जरिए न केवल देशवासियों को गर्व महसूस कराते हैं, बल्कि दुनिया भर में भारत की ट्रेनिंग का भी लोहा मनवाते हैं.
First Published :
January 20, 2025, 19:04 IST