Last Updated:January 20, 2025, 17:01 IST
Muzaffarpur News: घटना के दौरान अपराधियो के भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एसडीपीओ टाउन विनीता कुमारी के साथ कई थानों की पुलीस पहुंची.
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बेखौफ़ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बेखौफ आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद अपराधियों ने देर रात सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम और कार्यालय में घुसकर लूटपाट की. अपराधियों ने इस दौरान एक डिलीवरी बॉय को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. अपराधियों ने करीब 5 लाख कैश भी लूट लिए. जैसे ही फ्लिपकार्ट कार्यालय का सायरन बजने लगा तो अपराधी भागने लगे और भगाने के दौरान उनकी एक अपाचे बाइक भी वहीं पर छूट गई.
घटना के दौरान अपराधियो के भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एसडीपीओ टाउन विनीता कुमारी के साथ कई थानों की पुलीस पहुंची. मृतक डिलीवरी बॉय की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत निवासी प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. लूट और हत्या के इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
अपराधियों ने जमकर मचाया उत्पात
घटना को लेकर फ्लिपकार्ट के एक दूसरे डिलीवरी बॉय राजीव कुमार राय ने बताया कि वह कैश काउंटर पर कैश जमा कर रहा था तभी 9 की संख्या में अपराधी आए और कैश काउंटर पर लूटपाट करते हुए उसका भी मोबाइल और उसका कैश लूट लिया. पूरे मामले पर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान की जा रही है. एसएसपी ने कहा जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Location :
Muzaffarpur,Muzaffarpur,Bihar
First Published :
January 20, 2025, 17:01 IST