अगर समुद्र से घिरी होती दिल्ली तो कैसी लगती? तस्वीरों में देखें

4 hours ago

New Delhi: सोचिए अगर नई दिल्ली किसी समुद्री तट के पास बनी होती तो कैसी लगती. इंडिया गेट और लाल किला कैसा दिखता? AI ने तस्वीरें बनाकर इसको दर्शाया है.

Local18Last Updated :January 20, 2025, 15:43 ISTEditor pictureWritten by
  Shikhar Shukla

01

AI Image

सोचिए, देश की राजधानी दिल्ली अगर समुद्र से घिरी रहती तो वो कैसी लगती. तस्वीरों के जरिए इसका जवाब AI ने दिया है.

02

AI Image

अगर ऐसा होता तो, दिल्ली एक प्रमुख तटीय शहर बन जाती, जहां समुद्र के किनारे खूबसूरत बीच और मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर देखने को मिलता. सड़कों के अलावा, परिवहन के लिए नावें और फेरी सिस्टम विकसित हो जाता. यमुना नदी समुद्र से जुड़कर प्रमुख जलमार्ग बन जाती.

03

AI Image

दिल्ली में समुद्र किनारे रिसॉर्ट्स, वाटर स्पोर्ट्स और मरीन पार्क्स बनते, जिससे यह पर्यटन का बड़ा केंद्र बन जाती.

04

AI Image

समुद्र के कारण दिल्ली का मौसम अधिक नम और हल्का हो जाता. गर्मियों में ठंडी समुद्री हवाएं राहत देतीं. तटीय शहर होने के कारण दिल्ली में सुनामी और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बना रहता.

05

AI Image

दिल्ली एक बड़ा व्यापारिक बंदरगाह बनती, जहां समुद्री व्यापार का संचालन होता. यह भारत की अर्थव्यवस्था को और मजबूती देता.

06

AI Image

दिल्ली के समुद्र में विभिन्न प्रकार की समुद्री मछलियां, प्रवाल और अन्य जीव-जंतु देखने को मिलते.

07

AI Image

लाल किला, इंडिया गेट और कुतुब मीनार जैसे ऐतिहासिक स्थल समुद्र किनारे स्थित होते, जो पर्यटकों को और आकर्षित करते.

08

AI Image

Note: ये सभी तस्वीरें AI की मदद से बनाई गई हैं. इसे सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया गया है.

Read Full Article at Source