Last Updated:May 26, 2025, 09:11 IST
RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 जल्द जारी होने वाले हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2025 डेट में बदलाव की जानकारी दी थी. आरआरबी एनटीपीसी एडमि...और पढ़ें

RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जून में आएंगे
हाइलाइट्स
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 1 जून 2025 को जारी होंगे.आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 5 जून 2025 से शुरू होगी.एडमिट कार्ड आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स से डाउनलोड करें.नई दिल्ली (RRB NTPC Admit Card 2025). रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे. आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट स्तर की भर्ती परीक्षा 5 जून 2025 से शुरू होगी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में इससे जुड़ा एक जरूरी नोटिफिकेशन भी जारी किया था. सरकारी नौकरी लेटेस्ट अपडेट में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 की नई डेट्स बताई गई थीं.
रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की भर्ती परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द जारी होने वाली है. आरआरबी एनटीपीसी सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 (RRB NTPC City Intimation Slip 2025) डाउनलोड करके उम्मीदवारों को अपनी एग्जाम सिटी की जानकारी मिल जाएगी. फिर उनके लिए ट्रैवल प्लान बनाना आसान हो जाएगा. आरआरबी एनटीपीसी सिटी इंटिमेशन स्लिप के बाद 01 जून 2025 को आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
RRB NTPC Admit Card 2025: आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 डेट
आरआरबी एनटीपीसी 2025 ग्रेजुएट लेवल एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा (ग्रेजुएट लेवल की) 05 जून 2025 से शुरू होनी है. इस हिसाब से आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 01 जून 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल की सीबीटी-1 परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 तक तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. वहीं, अंडरग्रेजुएट लेवल की परीक्षा जुलाई 2025 में होने की संभावना है.
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 (RRB NTPC Admit Card 2025 Download) जारी होने के बाद नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर पाएंगे-
1- रेलवे भर्ती बोर्ड ने क्षेत्रीय स्तर पर कई वेबसाइट्स बनाई हुई हैं. आप अपने क्षेत्र की वेबसाइट पर विजिट करके आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर पाएंगे (जैसे rrbcdg.gov.in या rrbapply.gov.in).
2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘RRB NTPC Admit Card 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
3- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर करें.
4- कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5- इतना करते ही आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.
6- आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 का प्रिंटआउट निकाल लें और परीक्षा केंद्र पर वैध फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड) के साथ लेकर जाएं.
यह भी पढ़ें- UPSC प्रीलिम्स पेपर 1 कैसा रहा? विज्ञान ने घुमाया दिमाग, इतिहास था स्कोरिंग
आरआरबी एनटीपीसी 2025 परीक्षा से जुड़ी डिटेल
1- आरआरबी एनटीपीसी सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले (लगभग 26 मई 2025 से) उपलब्ध होगी. इसमें परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी मिलेगी.
2- आधार कार्ड अनलॉक होना चाहिए क्योंकि रेलवे में सरकारी नौकरी के परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य है.
3- एडमिट कार्ड पर नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, तारीख और शिफ्ट की जानकारी चेक कर लें.
4- परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना सख्त मना है.
यह भी पढ़ें- पूर्व IAS ने रचा इतिहास, Cannes में जमकर दिए पोज, रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें