Last Updated:November 14, 2025, 09:01 IST
RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए 1 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.
RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगीनई दिल्ली (RRB Group D Admit Card 2025). रेलवे में नौकरी पाना करोड़ों भारतीय युवाओं का सपना है. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 (CEN 08/2024) इसी सपने को पूरा करने का बड़ा मौका है. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 के तहत 32,438 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए लगभग 1.08 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. ये सभी फिलहाल आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
बड़े पैमाने पर होने वाली यह परीक्षा कानूनी अड़चनों में फंसी हुई थी. यह मामला विशेष रूप से 10वीं पास और ITI योग्यता वाले उम्मीदवारों की पात्रता मानदंडों पर केंद्रित था. इस अनिश्चितता भरे दौर में उम्मीदवारों की धड़कनें तेज थीं और वे बस एक आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) ने रेलवे के पक्ष में फैसला सुना दिया है. इसके बाद ही रेलवे भर्ती परीक्षा की तारीख तय की गई. आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 के अपडेट्स rrbcdg.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
RRB Group D Exam 2025: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा कब होगी?
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 17 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच होगी. भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में बोर्ड सबसे पहले ‘सिटी इंटिमेशन स्लिप’ जारी करता है. इससे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के शहर और तारीख की जानकारी मिलती है. इससे दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवार अपनी यात्रा और रहने की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित कर सकते हैं. सिटी स्लिप जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड (E-Call Letter) डाउनलोड कर सकेंगे.
City Intimation Slip vs Admit Card: सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड में क्या अंतर है?
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 शुरू होने से पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड के बीच अंतर समझना जरूरी है. सिटी स्लिप को परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए मान्य नहीं माना जाएगा. यह केवल लॉजिस्टिक्स (यात्रा व्यवस्था) के लिए है. असली प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का सटीक नाम और पूरा पता शामिल होता है. साथ ही रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, रिपोर्टिंग समय और गेट बंद होने का समय जैसी सभी जरूरी जानकारियां भी मिलती हैं.
आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
आरआरबी ग्रुप डी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड 2025 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया लगभग समान है:
अपनी क्षेत्रीय RRB की ऑफिशियल वेबसाइट या केंद्रीय वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें. होमपेज पर CEN 08/2024 (RRB Group D) से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (जन्म तिथि) से लॉग इन करें. स्क्रीन पर डिसप्ले होने वाले डॉक्यूमेंट (सिटी स्लिप/एडमिट कार्ड) डाउनलोड करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें.आरक्षित वर्गों के लिए मुफ्त यात्रा पास
रेलवे भर्ती बोर्ड अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उन उम्मीदवारों को मुफ्त यात्रा पास प्रदान करता है, जिन्होंने आवेदन करते समय इस सुविधा का विकल्प चुना था. यह पास उन्हें परीक्षा शहर तक आने-जाने की मुफ्त रेल यात्रा की सुविधा देता है. उम्मीदवारों को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके एडमिट कार्ड में कोई गलती न हो. किसी भी विसंगति के मामले में क्षेत्रीय RRB हेल्पडेस्क से संपर्क करें. परीक्षा केंद्र पर बैग, जूलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और खाद्य सामग्री जैसी चीजें ले जाने की मनाही है.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
November 14, 2025, 09:01 IST

14 hours ago
