RSS प्रचारक से भाजपा नेता बने नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन

5 days ago

Last Updated:August 15, 2025, 22:53 IST

RSS प्रचारक से भाजपा नेता बने नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधननगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जाहिर किया.

कोहिमा. नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वह 80 वर्ष के थे. कोहिमा राजभवन के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि गणेशन का पिछले कुछ दिनों से अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा था. सूत्रों ने बताया कि आठ अगस्त को गणेशन चेन्नई स्थित अपने घर में गिर गये थे और उनके सिर में चोट आई थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गहन निगरानी और इलाज के लिए उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कर लिया. गणेशन को 12 फरवरी, 2023 को नगालैंड का 21वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्होंने उसी वर्ष 20 फरवरी को पदभार ग्रहण किया था.

आरएसएस से जुड़े तमिलनाडु के एक प्रसिद्ध भाजपा नेता गणेशन 2021 से 2025 के बीच मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नागालैंड के राज्यपाल रह चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, असम और सिक्किम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और प्रेम सिंह तमांग,तथा कई अन्य नेताओं ने गणेशन के निधन पर शोक व्यक्त किया.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kohima,Nagaland

First Published :

August 15, 2025, 22:53 IST

homenation

RSS प्रचारक से भाजपा नेता बने नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन

Read Full Article at Source