Donald Trump phone conversation with Vladimir Putin: पिछले करीब साढ़े तीन साल से रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार रात को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलिफोन पर बात की. करीब 2 घंटे तक चली इस बातचीत में पुतिन ने कहा कि रूस इस संघर्ष को रोकने के पक्ष में है और शांति के लिए सबसे प्रभावी मार्ग विकसित करना चाहता है. लेकिन इसके लिए समस्या के मूल कारणों का निदान करना आवश्यक है.
'शांतिपूर्ण समाधान के लिए रूस तैयार'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा,"अमेरिकी राष्ट्रपति ने युद्ध विराम पर अपनी स्थिति व्यक्त की है. मैंने उन्हें बताया कि यूक्रेनी संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए रूस तैयार है. हमें बस शांति की ओर बढ़ने के सबसे प्रभावी तरीकों का निर्धारण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि यूक्रेन के साथ संभावित शांति संधि पर काम करने के लिए रूस रेडी है. रूस-यूक्रेन को ऐसे समझौते की ओर बढ़ना चाहिए, जो दोनों पक्षों के अनुकूल हों.
बातचीत बहुत बढ़िया रही- डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने भी पुतिन के साथ अपनी बातचीत को फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा कि बातचीत बहुत अच्छी रही और उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन जल्द ही संघर्ष विराम के लिए सीधी बातचीत शुरू करेंगे और इस अंतहीन युद्ध को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि यह रूस के लिए अपनी बिजनेस बढ़ाने और नौकरियां सृजित करने का बढ़िया मौका है. इस खूनखराबे के खत्म होने के बाद रूस, यूएस के साथ बड़े पैमाने पर बिजनेस करना चाहता है और इस बात से हम सहमत हैं.
इन नेताओं को दी बातचीत की जानकारी
पुतिन से बातचीत के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की समेत यूरोप के कई राष्ट्राध्यक्षों को कॉल करके इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, मैंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ़िनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब को कॉल करके इस बारे में सूचना दी. उन्होंने सभी नेताओं को बताया कि पुतिन के साथ उनकी बातचीत बढ़िया रही है और यूक्रेन युद्ध अब जल्दी खत्म हो सकता है.