Snake Video: इंसान की तरह जीव-जंतुओं को भी भूख लगती है-प्यास लगते हैं. सांपों को भी प्यास लगती है, गर्मी लगती है. तपती गर्मी में उसे धरती पर मौजूद पानी पर ही निर्भर रहना होता है. नागिन का एक वीडियो सामने आया है. ऐसा लग रहा है कि नागिन को गर्मी लग रही थी. तभी वह सीधे नल में नहानी चली गई. इस वीडियो में उसे बड़े आराम से पानी पीते और नहाते देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा यह भी किया जा रहा है कि यह यूपी के किसी गांव का है. वीडियो में नागिन नल से लटककर बड़े आराम से पानी की बूंदें पी रही है और नहा रही है. हालांकि, बीच-बीच में वह फुंफकार भी मारती है. ऐसा लग रहा है कि गर्मी की वजह से वह प्यासी है और पानी की तलब में वह नल तक पहुंची है.