Elon Musk rocket failure: अंतरिक्ष को लेकर दुनिया को सबसे बड़ा सपना दिखाने वाले एलन मस्क को तगड़ा झटका लगा है. हुआ यह कि स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट का गुरुवार को परीक्षण उड़ान के दौरान संपर्क टूट गया और वह अंतरिक्ष में ही बेकाबू होकर जलकर नष्ट हो गया. लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही स्टारशिप के इंजन बंद हो गए जिसके बाद रॉकेट के टुकड़े आग के गोले की तरह दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के आकाश में गिरते देखे गए. कंपनी के लाइव स्ट्रीम में यह दुर्घटना कैद हुई.
उड़ान के बीच ही नियंत्रण खोया
असल में स्टारशिप ने गुरुवार को टेक्सास से उड़ान भरी थी और इसका लक्ष्य अंतरिक्ष में कुछ नकली सैटेलाइट छोड़कर सुरक्षित तरीके से पृथ्वी पर लौटना था. शुरुआती चरण में लॉन्च और पहले स्टेज सफलतापूर्वक अलग हुआ. लेकिन इसके बाद रॉकेट ने नियंत्रण खो दिया और अंततः संपर्क टूट गया. स्पेसएक्स ने अपने बयान में कहा कि उड़ान के दौरान स्टारशिप रैपिड अनशेड्यूल्ड डिसएसेंबली यानी अचानक विघटन का शिकार हो गया.
अमेरिकी हवाईअड्डों पर अलर्ट
स्टारशिप के मलबे के कारण अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन FAA ने मियामी, फोर्ट लॉडरडेल, पाम बीच और ऑरलैंडो हवाईअड्डों पर उड़ानों को कुछ समय के लिए रोक दिया. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सुरक्षा कारणों से इन जगहों पर शाम 8 बजे तक विमानों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी.
नासा की पैनी नजर, मिशन फिर भी अहम
इस मिशन पर नासा करीबी नजर रख रहा था क्योंकि वह भविष्य में स्टारशिप का इस्तेमाल चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने के लिए करना चाहता है. स्टारशिप की यह आठवीं परीक्षण उड़ान थी और इससे पहले जनवरी में हुए एक टेस्ट में भी रॉकेट उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि स्पेसएक्स का कहना है कि हर असफलता से सबक लिया जाता है और यह हादसा स्टारशिप को और अधिक विश्वसनीय बनाने में मदद करेगा.
पिछली दुर्घटना के बाद हुए थे बदलाव
जनवरी में हुए पिछले टेस्ट के दौरान ईंधन रिसाव के कारण रॉकेट में आग लग गई थी जिसके चलते उसे खुद ही नष्ट करना पड़ा था. उस हादसे के बाद स्पेसएक्स ने स्टारशिप के डिजाइन में कई बदलाव किए जिसमें इसके फ्लैप्स, कंप्यूटर और ईंधन प्रणाली को अपग्रेड किया गया था. इसके बावजूद ताजा उड़ान असफल रही. अब कंपनी इस दुर्घटना के कारणों की समीक्षा करेगी और भविष्य के लिए अपनी रणनीति तय करेगी.