Last Updated:March 07, 2025, 20:59 IST
India Russia T-72 Engine Deal: भारत ने टी-72 टैंकों के लिए और पावरफुल इंजन खरीदने का सौदा किया है. 248 मिलियन डॉलर की यह डील रूसी कंपनी के साथ हुई है.

टी-72 टैंकों के इंजन के लिए रूस से करार.
हाइलाइट्स
भारत ने टी-72 टैंकों के लिए 1000 एचपी इंजन खरीदने का सौदा किया.248 मिलियन डॉलर की डील रूस की एक कंपनी के साथ हुई.नए इंजन से भारतीय सेना की क्षमता कई गुना बढ़ेगी.नई दिल्ली: भारतीय सेना के T-72 टैंक अब और ताकतवर होने वाले हैं. उनके इंजन को और शक्तिशाली किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय ने रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के साथ 248 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इस डील के तहत भारतीय सेना के मौजूदा T-72 टैंकों में 1000 HP के नए इंजन लगाए जाएंगे. T-72 टैंक भारतीय सेना की मेन बैटल टैंक फ्लीट का अहम हिस्सा है. अभी इसमें 780 HP का इंजन लगा है, जिसे अब 1000 HP इंजन से रिप्लेस किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इससे भारतीय सेना की मोबिलिटी और अटैक पावर में जबरदस्त इजाफा होगा.
T-72 टैंक डील: ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी भी शामिल
इस डील में ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (ToT) भी शामिल है. यानी रूस आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (हैवी व्हीकल फैक्ट्री), अवाडी, चेन्नई को इस इंजन की तकनीक ट्रांसफर करेगा, जिससे भारत में भी इसका निर्माण संभव हो सकेगा.
रक्षा उत्पादन में भारत ने छुआ नया मुकाम
भारत ने 2023-24 में 1.27 लाख करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन किया. यह 2014-15 के मुकाबले 174% ज्यादा है, जब रक्षा उत्पादन सिर्फ 46,429 करोड़ रुपये था. सरकार का लक्ष्य 2029 तक इसे 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है.
डिफेंस एक्सपोर्ट में भी बड़ा उछाल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में बताया कि भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 2023-24 में 21,000 करोड़ रुपये को पार कर गया. यह 10 साल पहले सिर्फ 600 करोड़ रुपये था. सरकार का टारगेट 2029-30 तक 50,000 करोड़ रुपये का डिफेंस एक्सपोर्ट हासिल करना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 07, 2025, 20:59 IST