Today Weather: एक्टिव हुए 3-3 साइक्‍लोन, यहां होगी तेज बारिश, बढ़ेगी ठंड

5 hours ago

Last Updated:November 12, 2025, 07:19 IST

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट बदली है. तापमान तेजी से गिरा है और अगले 24 घंटे में पारा और नीचे जाने की संभावना है. सुबह हल्का कोहरा, दिन में साफ आसमान रहेगा.

 एक्टिव हुए 3-3 साइक्‍लोन, यहां होगी तेज बारिश, बढ़ेगी ठंडदिल्‍ली सहित देश के तमाम हिस्‍सों में मौसम ने करवट ले ली है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित देश के तमाम हिस्‍सों में सर्दी ने दस्तक हो चुकी है. दिन ब दिन नीचे आता पारा बुधवार को थोड़ा और नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट बताती है कि बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान अब 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि दिन का तापमान करीब 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यानी दिन में हल्की धूप और सुबह-शाम की हल्‍की ठंड महसूस होगी. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में पारा और नीचे जाएगा. सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहेगा, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा.

इसका मतलब है कि अब दिल्लीवालों को अपनी जैकेट्स और स्वेटर्स निकालने का वक्त आ गया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो दक्षिण तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में तापमान में गिरावट देखी गई. दिल्ली, हरियाणा, पूर्वी यूपी, हिमाचल और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रही.

साइक्‍लोन सर्कुलेशन एक्टिव, हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल देश के अलग-अलग हिस्सों में तीन प्रमुख साइक्‍लोन सर्कुलेशन एक्टिव हैं. पहला सिस्टम बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर बना है, जो समुद्र तल से करीब 3.1 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है. दूसरा सिस्टम दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में सक्रिय है. वहीं, तीसरा सिस्टम तमिलनाडु और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बना हुआ है. इन सर्कुलेशन्स का असर दक्षिण भारत के मौसम पर दिख रहा है, जहां केरल, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में बारिश हो रही है.

उत्तर भारत में चल सकती है शीतलहर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर जैसी स्थिति बन सकती है. 12 नवंबर को तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में हालांकि बारिश नहीं होगी, लेकिन सुबह के समय हल्का कोहरा और सर्द हवा माहौल को ठंडा बनाए रखेगी. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पूर्वी राजस्थान और विदर्भ में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे चला गया है. 12 से 15 नवंबर के बीच मध्य प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 12, 2025, 07:19 IST

homenation

Today Weather: एक्टिव हुए 3-3 साइक्‍लोन, यहां होगी तेज बारिश, बढ़ेगी ठंड

Read Full Article at Source