U19 क्रिकेट टीम में हुआ सिलेक्शन, जब दोस्त के साथ मौज-मस्ती करने निकला तो..मौत

3 days ago

Last Updated:March 27, 2025, 18:06 IST

Kerala U19 cricketer dies: एर्नाकुलम में नदी में नहाते समय प्लस टू छात्र मानव (17) की डूबकर मौत हो गई. वह केरल अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयनित खिलाड़ी था.

U19 क्रिकेट टीम में हुआ सिलेक्शन, जब दोस्त के साथ मौज-मस्ती करने निकला तो..मौत

केरल अंडर-19 क्रिकेटर की मौत

एर्नाकुलम के परवूर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. बुधवार शाम को दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए प्लस टू के छात्र मानव (17) की डूबने से मौत हो गई. मानव परवूर के मूकाम्बी रोड के दक्षिण में स्मरणिका में रहता था. उसके माता-पिता मनिक पॉलोस और टीना इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं.

तैराकी के दौरान हुआ हादसा
मानव अपने सात दोस्तों के साथ एलांथिक्कारा-कोझिथुरथ के पास स्थित रेतीले तट पर तैरने गया था. दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया. जब मानव डूबने लगा, तो उसके एक मित्र ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूबने लगा. इस भयावह स्थिति में बाकी दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया.

दोस्तों की कोशिश नाकाम
डूबते समय एक अन्य मित्र ने दूसरे लड़के को पकड़ लिया, जिससे वह किसी तरह बच गया. लेकिन तब तक मानव गहराई में जा चुका था. आनन-फानन में स्थानीय लोग और बचाव दल मौके पर पहुंचे.

बचाव दल ने की कड़ी मशक्कत
अग्निशमन विभाग की स्कूबा टीम ने अभियान चलाया और मानव को 30 फीट गहरे पानी से बाहर निकाला. उसे तुरंत श्री नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

केरल अंडर-19 क्रिकेट टीम का प्रतिभाशाली खिलाड़ी
मानव परावूर बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल में प्लस टू बायोलॉजी का छात्र था. वह एक होनहार क्रिकेट खिलाड़ी भी था और हाल ही में केरल अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित हुआ था. उसकी असामयिक मृत्यु ने न केवल उसके परिवार, बल्कि उसके दोस्तों और शिक्षकों को भी गहरे दुख में डाल दिया है.

इलाके में शोक का माहौल
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. दोस्तों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्कूल प्रशासन और क्रिकेट टीम के सदस्यों ने भी मानव को श्रद्धांजलि दी.

First Published :

March 27, 2025, 18:06 IST

homenation

U19 क्रिकेट टीम में हुआ सिलेक्शन, जब दोस्त के साथ मौज-मस्ती करने निकला तो..मौत

Read Full Article at Source