UGC NET दिसंबर का रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक

3 weeks ago

Last Updated:February 16, 2025, 19:15 IST

UGC NET दिसंबर 2024 का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. फाइनल आंसर की और कट-ऑफ लिस्ट भी साथ में जारी की जाएगी. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक ही ugcnet.nta.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक...और पढ़ें

UGC NET दिसंबर का रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक

UGC NET December Result 2024: रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है.

हाइलाइट्स

UGC NET दिसंबर 2024 का रिजल्ट जल्द जारी होंगे।रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर जल्द जारी किया जा सकता है.फाइनल आंसर की और कट-ऑफ लिस्ट भी जारी होगी.

UGC NET Result 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2024 की UGC NET परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की थी. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. फाइनल आंसर की जारी होने के बाद ही रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे. हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnet.nta.ac.in/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं. UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा को 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी 2025 को संपन्न किया गया था. इसके बाद, 31 जनवरी 2025 को अस्थाई आंसर की जारी की गई, जिसके लिए आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2025 थी.

उम्मीदवारों को किसी भी उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 प्रति प्रश्न का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना पड़ा था. परीक्षा एजेंसी ने प्रश्न पत्रों के साथ रिकॉर्ड किए गए आंसर भी जारी किए थे, जिससे उम्मीदवारों को अपने उत्तरों का मिलान करने में आसानी हुई. NTA द्वारा प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा की जा रही है. यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है, तो आंसर की में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे.

NTA उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से आपत्तियों के स्वीकृत या अस्वीकृत होने की जानकारी नहीं देगा. संशोधित आंसर की के आधार पर ही फाइनल रिजल्ट तैयार और जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के साथ ही विषयवार और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे. इससे उम्मीदवारों को यह अंदाजा हो सकेगा कि वे परीक्षा में योग्यता प्राप्त कर पाए हैं या नहीं.

UGC NET Result 2024 ऐसे करें चेक
UGC की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
‘UGC NET December 2024 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें.

UGC NET दिसंबर 2024 के रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपडेट चेक करते रहें. रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की और कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की जाएगी, जिससे उम्मीदवारों को अपनी योग्यता की स्थिति क्लियर हो सकेगी.

ये भी पढ़ें…
प्रयागराज में 20 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, ऐसे चलेगी क्लासेज, पढ़ें तमाम डिटेल
AIIMS में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 12वीं पास करें आवेदन, 20000 होगी सैलरी

First Published :

February 16, 2025, 19:15 IST

homecareer

UGC NET दिसंबर का रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक

Read Full Article at Source