UPSC CSE 2025 नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर आज, ऐसे कर पाएंगे आसानी से आवेदन 

2 weeks ago

Last Updated:January 22, 2025, 08:08 IST

UPSC CSE 2025 Notification: यूपीएससी सीएसआई भर्ती के लिए आज नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक upsc.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

UPSC CSE 2025 नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर आज, ऐसे कर पाएंगे आसानी से आवेदन 

UPSC CSE 2025 Notification आज जारी होने वाला है.

UPSC CSE 2025 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज यानी 22 जनवरी 2025 को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इसके साथ ही यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार इस वर्ष का पूरा नोटिफिकेशन, पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

पिछले वर्षों में यूपीएससी द्वारा सीएसई की नोटिफिकेशन फरवरी माह में जारी की जाती थीं, लेकिन इस बार आयोग जनवरी में ही नोटिफिकेशन जारी कर रहा है और आवेदन प्रक्रिया भी उसी समय शुरू हो रही है. हालांकि नोटिफिकेशन किस समय जारी होगी, इस बारे में अभी कोई निश्चित जानकारी नहीं दी गई है. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहे हैं.

पिछले साल के मुकाबले जब यूपीएससी ने सीएसई के लिए कुल 1,056 और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के लिए 150 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इस बार उम्मीदवारों को सटीक संख्या जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा. वर्तमान में, यूपीएससी सीएसई 2025 इंटरव्यू प्रक्रिया चल रही है, जो अप्रैल में समाप्त होगी.

यूपीएससी सीएसई 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में कट-ऑफ अंक प्राप्त होंगे, वे मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. मुख्य परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी और यह 22 अगस्त 2025 से पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी.

UPSC CSE 2025 के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित सरल कदमों के माध्यम से यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in) पर जाएं.
होम पेज पर “यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025” के पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
पंजीकरण सफल होने के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी जानकारी सही होने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म का पेज डाउनलोड करें.
भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.

UPSC CSE 2025 के लिए आवेदन शुल्क
वर्ष 2024 के सीएसई नोटिफिकेशन के अनुसार, महिला, एससी, एसटी और बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. अन्य सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. यह शुल्क भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी ब्रांच से नकद, नेट बैंकिंग वीज़ा, मास्टर, रुपे कार्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है.

First Published :

January 22, 2025, 08:08 IST

homecareer

UPSC CSE 2025 नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर आज, ऐसे कर पाएंगे आसानी से आवेदन 

Read Full Article at Source