मस्जिदों में हुआ ऐलान, बच्चे-लोग शाम 6 बजे के बाद घर से ना निकलें, मचा हड़कंप

5 hours ago

Agency:News18 Haryana

Last Updated:February 05, 2025, 07:09 IST

Nuh Leopard Video: खंड के गांव पथराली में दो तेंदुआओ के देखे जाने से हड़कंप: देर साय छः बजे के बाद ग्रामीण इलाके की सभी मस्जिदों में किया गया ऐलान, कहा बच्चों को घरों से बाहर न जाने दे.

मस्जिदों में हुआ ऐलान, बच्चे-लोग शाम 6 बजे के बाद घर से ना निकलें, मचा हड़कंप

हरियाणा के नूंह में दिखाई दिए दो तेंदुए.

हाइलाइट्स

नूंह के पथराली गांव में दो तेंदुए देखे गए.मस्जिदों में ऐलान, शाम 6 बजे के बाद घर से न निकलें.वन विभाग और वाइल्डलाइफ टीम ने गांव का निरीक्षण किया.

नूंह. हरियाणा के मेवात जिले के  खंड के गांव पथराली में रविवार शाम करीब 6 बजे दो तेंदुओं के देखे जाने के बाद गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत ने मस्जिदों में ऐलान करवाया कि बच्चे घर से बाहर न निकलें और घरों के दरवाजे बंद रखें.

रात में ही ग्रामीणों ने स्थानीय वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग ने वाइल्डलाइफ विभाग को जानकारी दी. एडवोकेट रईस ने बताया कि गांव के जंगल में दो तेंदुए देखे गए थे, जिन्होंने एक बुजुर्ग पर हमला करने की कोशिश की. बुजुर्ग ने लाठी फेंककर और टापा बजाकर तेंदुओं को डराया और गांव में आकर सबको जानकारी दी.

ग्राम पंचायत ने तुरंत आसपास के गांवों को भी सूचित किया और मस्जिदों के माध्यम से ऐलान किया कि कोई भी व्यक्ति शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर न निकले और दरवाजे बंद रखें. सोमवार को वन विभाग की टीम ने वाइल्डलाइफ विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद वाइल्डलाइफ की टीम ने पथराली गांव का निरीक्षण किया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों तेंदुए गांव के पास देखे गए हैं. सोमवार को पूरे दिन बच्चों और महिलाओं में दहशत का माहौल रहा और लोगों ने पशुओं को चराने से परहेज किया. वाइल्डलाइफ अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे तेंदुए पहाड़ी के ऊपर घूम रह हैं. पापड़ा हांन का यह वीडिया है. इस दौरान दोनों तेंदुए पहाड़ी पर आराम से बैठ जाते हैं. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Location :

Nuh,Mewat,Haryana

First Published :

February 04, 2025, 06:26 IST

homeharyana

मस्जिदों में हुआ ऐलान, बच्चे-लोग शाम 6 बजे के बाद घर से ना निकलें, मचा हड़कंप

Read Full Article at Source