दिल्ली में 'आप' को उसकी ही चाल में चित करेगी BJP? या हाथ बिगाड़ देगा गणित?

3 hours ago

Last Updated:February 05, 2025, 11:04 IST

Delhi Chunv Voting News: दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. वोटिंग से झलक रहा है कि कांग्रेस लगभग एक दर्जन सीटों पर मुकाबले में है. वह...और पढ़ें

दिल्ली में 'आप' को उसकी ही चाल में चित करेगी BJP? या हाथ बिगाड़ देगा गणित?

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी.

हाइलाइट्स

दिल्ली चुनाव में आप, बीजेपी, कांग्रेस में कड़ा मुकाबला.बीजेपी ने तीन संकल्प पत्र जारी कर आप को चुनौती दी.बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों के लिए कई वादे किए.

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों पार्टियां चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर खूब हमलावर रही. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस और बीजेपी ने कई आरोप लगाए. आम आदमी पार्टी ने भी दोनों पार्टियां पर कई सारे आरोप लगाए. लेकिन, आज वोटिंग देखकर लग रहा है कि आखिर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने क्यों दोनों पार्टियों को फ्री पॉलिटिक्स करने को मजबूर कर दिया? बता दें कि केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के शुरुआती दिनों में मुद्दा सेट करना शुरू किया तो बीजेपी और कांग्रेस पीछे-पीछे भागने लगी. लेकिन, चुनाव प्रचार के बीच में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को उनके अंदाज में जब घेरना शुरू किया तो उनकी हालत पतली होती नजर आई. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या बीजेपी इस बार अऱविंद केजरीवाल को उनके चाल में घेर कर पटखनी देगी? या फिर कांग्रेस से गठबंधन नहीं करना आम आदमी पार्टी की बड़ी भूल साबित होगी?

दिल्ली चुनाव में बीजेपी पहली बार तीन संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर अरविंद केजरीवाल के एक-एक दांव को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया. बीजेपी ने इस चुनाव में ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल के फ्री वाली पॉलिटिक्स का करारा जवाब देकर उनको बैकफुट पर ला दिया. आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई तो लोगों के मिजाज बता रहे हैं कि इस बार मामला कुछ और है. क्योकि तीनों पार्टियां फ्री सुविधाओं की झड़ी लगा दी है तो लोग बड़ी चालाकी से जवाब दे रहे हैं. कांग्रेस भी कई विधानसभा सीटों पर बीजेपी और आप को नुकसान पहुंचा रही है.

क्या झाडू चलेगा दिल्ली में?
बीजेपी ने अपने तीनों संकल्प पत्रों और स्टार प्रचारकों से दिल्ली में माहौल बदल दिया. एक महीने पहले जो आम आदमी पार्टी काफी आगे थी. आज वोटिंग के दिन लग रहा है कि मामला 50-50 हो गया है. आम आदमी पार्टी औ बीजेपी में जोरदार मुकाबला हो रहा है. दिल्ली में बीजेपी ने सत्ता तक पहुंचने के लिए बड़ा दांव खेल दिया है. बीजेपी दिल्ली चुनाव जीत जाती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लेकिन, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, दुष्यंत गौतम और कैलाश गहलोत का नाम राजनीतिक गलियारे में अभी से ही गूंजने लगा है. इनमें से शायद कोई एक बीजेपी के सत्ता में आने पर सीएम बन सकते हैं.

बीजेपी क्या करेगी कमाल?
बीजेपी ने संकल्प पत्र के जरिए फ्री रेवड़ी बांटने में आप और कांग्रेस को भी चार कदम पीछे धकेल दिया. बीजेपी इस बार दिल्ली की सियासत से अरविंद केजरीवाल को उखाड़ फेंकने के लिए अपने सारे घोड़े खोल दिए हैं. आप की फ्री पॉलिटिक्स को भांपते हुए बीजेपी ने भी दिल्लीवालों को बड़े-बड़े सपने दिखाया. ऐसे में दिल्लीवालों के सामने आने वाले दिनों में धर्मसंकट खड़ा होने वाला है कि आप, कांग्रेस या बीजेपी किस पर विश्वास करें? क्या उस पार्टी पर विश्वास जारी रखें जो अभी तक फ्री में रेवड़ी बांटता आ रहा है? या उसपर विश्वास करें जो फ्री में देने का वादा कर रहा है? बीजेपी अपने संकल्प पत्र के जरिए इस बार हर वोटर तक पहुंचने की कोश‍िश की है. मह‍िलाओं से लेकर बुजर्गों और युवाओं तक को साधने का प्रयास क‍िया है. झुग्‍गी-झोपड़ी वालों से लेकर म‍िड‍िल क्‍लास को भी बहुत कुछ देने का वादा किया गया है.

बीजेपी ने खेला मास्टर स्ट्रोक
बीजेपी ने हर मह‍िला को हर महीने 2500 रुपये, प्रेग्‍नेंट मह‍िलाओं को 21000 रुपये देने का वादा किया है. महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर 350 रुपये, झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में अटल कैंटीन के जरिए 5 रुपये में भरपेट खाना देगी, 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 रुपया करने का वादा किया है. साथ ही 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा.

बीजेपी ने इतनी सारी घोषणाओं के बाद आठवें वेतनमान की मंजूरी और आयकर को लेकर बड़ा ऐलान कर आप के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया. ऐसे में दिल्ली में नौकरीपेशा और मिड‍िल क्‍लास को इनकम टैक्‍स में बड़ी छूट देकर मोदी सरकार ने दिल्ली की 70 सीटों का गणित बिगाड़ दिया है. रही सही कसर कांग्रेस मुस्लिम बहुल सीटों और झुग्गी-झोपड़ी वोट बैंक में सेंंध लगाकर आप को और कमजोर कर सकती है. जिसका सीधा लाभ बीजेपी को होता दिख रहा है.

Location :

Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi

First Published :

February 05, 2025, 11:04 IST

homedelhi-ncr

दिल्ली में 'आप' को उसकी ही चाल में चित करेगी BJP? या हाथ बिगाड़ देगा गणित?

Read Full Article at Source