Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 12:49 IST
Himachal Drugs Mafia: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ पुलिस ने अमृतसर से चिट्टे के मुख्य सरगना सुखप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 104.570 ग्राम हेरोइन बरामद की और आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
नालागढ़ की पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से चिट्टे के बड़े माफिया को पकड़ा है.
हाइलाइट्स
नालागढ़ पुलिस ने अमृतसर से ड्रग्स माफिया सुखप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया.पुलिस ने 104.570 ग्राम हेरोइन बरामद की.आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ की पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से चिट्टे के बड़े माफिया को पकड़ा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. बुधवार को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद उसे रिमांड पर लिया जाएगा.
दरअसल जिला पुलिस बद्दी के अंतर्गत नालागढ़ पुलिस थाना ने 104.570 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है. बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी को अंजाम दिया है. इस सफलता में नालागढ़ पुलिस की टीम ने 104.570 ग्राम हेरोइन/चिट्टा जब्त करके, नशा तस्करी के मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार किया है.
पहली कार्रवाई 9 दिसंबर 2024 को नालागढ़ पुलिस की टीम ने स्पेशल सेल एक्स के सहयोग से 44.150 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया था. इस अभियान के तहत, आरोपी सतनाम सिंह, निवासी गांव एवं डाकघर मखन भिंडी, जंडियाला गुरु, तहसील एवं जिला अमृतसर, पंजाब, को नया बस स्टैंड नालागढ़ के निकासी गेट से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में नालागढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी रखी गई, जिसके तहत आगे की कार्यवाही में आरोपी के घर पर छापेमारी की गई और अतिरिक्त 60.420 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया.
मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के बाद, 3 फरवरी 2025 को नालागढ़ पुलिस की टीम ने नशा तस्करी के मुख्य सरगना सुखप्रीत सिंह उर्फ हनी उर्फ सुख, निवासी गांव मखन भिंडी, जंडियाला गुरु, तहसील एवं जिला अमृतसर, पंजाब को गिरफ्तार किया. बद्दी पुलिस ने यह गिरफ्तारी नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के संकल्प के तहत की है, जो क्षेत्र में नशे की तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता है. गिरफ्तार आरोपी को माननीय अदालत, नालागढ़ में पेश किया जाएगा. इस मामले की गहन जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
नालागढ़ पुलिस थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि पहले ही मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जिससे 104 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था और इस पर कार्रवाई करते हुए अब पंजाब के अमृतसर से चिट्टे के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा.
Location :
Nalagarh,Solan,Himachal Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 12:49 IST