Narendra Modi: दुनिया के सबसे प्रभावशाली राजनेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गिनती होती है. प्रभावशाली इसलिए...क्योंकि, फरवरी 2024 में अमेरिकी एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडन, ऋषि सुनक और जस्टिन ट्रूडो को पछाड़ते हुए लोकप्रियता हासिल की थी. एक साधारण परिवेश से उठकर देश के प्रधानमंत्री बनने की उनकी यात्रा संघर्ष, कड़ी मेहनत और असाधारण नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है. जो उन्हें एक प्रभावशाली नेता बनाती है. आज हम आपको पीएम मोदी के 10 साल में 10 तस्वरों के जरिए बताते हैं उनका व्यक्तित्व.
News18 हिंदीLast Updated :February 5, 2025, 14:34 ISTWritten byLalit Kumar
01
एक खासियत और जो उनके व्यक्तित्व में जुड़ती है, वो है आध्यात्म. वे किसी भी यात्रा या कार्यक्रम में वहां के मंदिर या गुरुद्वारा में जाना नहीं भूलते हैं. संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भी वे गले में माला, माथे पर त्रिपुंड और आध्यात्म में सराबोर दिखे. (Image- PTI)
02
प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ 2025 दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस आध्यात्मक मेला के गवाह बनने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. साथ ही, आस्था की डुबकी लगाकर खुद को कृतार्थ कर रहे हैं. ऐसे में आज यानी 5 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. (Image- PTI)
03
2014 में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद से ही नरेंद्र मोदी देश की सांस्कृतिक, धार्मिक और आध्यात्मिक विरासत को सहेजने और संवारने की तमाम कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी के प्रयासों से भारत का आध्यात्मिक वैभव दिव्य और भव्य बन रहा है. (Image- PTI)
04
अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी. इस दिन के साक्ष्मी बनने में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे नहीं रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी वहां पहुंचे थे और राम लला का आशीर्वाद भी लिया था. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि हमारे राम आ गए हैं. (Image- PTI)
05
साल 2024 में लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने मां गंगा की आरती से लेकर काशी विश्वनाथ के पूजन कर आशीष लिया था. इस दौरान उन्होंने किसानों के सम्मेलन में किसानों से भी संवाद किया था. (Image- PTI)
06
साल 2024 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने पहले बेयट द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सबसे लंबा केबल ब्रिज 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया था. इसके बाद पीएम मोदी ने द्वारका के पंचकुई समुद्र तट पर स्कूबा डाइविंग भी की थी. (Image- PTI)
07
2024 में ही नासिक यात्रा के बाद पीएम मोदी दक्षिण में करीब 1000 किमी दूर लेपाक्षी पहुंचे थे. आंध्र प्रदेश में स्थित इस जगह पर उन्होंने 16 जनवरी को वीरभद्र मंदिर में दर्शन भी किए थे. लेपाक्षी का रामायण में विशेष महत्व है. (Image- PTI)
08
26 अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के शिरणी की धार्मिक यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने सांई बाबा मंदिर में पूजा की थी. उनके साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, एकनाथ सिंदे और देवेंद्र फडणवीस भी थे. (Image- PTI)
09
साल 2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आए थे. इस दौरान भी उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया था. इसके अलावा, पीएम मोदी ने स्वच्छता कर्मियों के पांव पखार कर सामाजिक समरसता का भी संदेश दिया था. कल्पना में भी ऐसे सम्मान की उम्मीद न करने वाले पांचों कर्मचारी तब नि:शब्द थे. (Image- News18)
10
महाकुंभ के पहले 13 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम तट पर गंगा की आरती की थी. इसके साथ उन्होंने पूजा कर इस महाआयोजन के सकुशल संपन्न होने की मंगलकामना की थी. उन्होंने लोगों से भी इस पावन पवित्र आयोजन में आने का आवाहन किया था. (Image- News18)