अभी तो तीसरा ही टर्म है... PM मोदी ने संसद में कहा- 2047 तक BJP की रहेगी सत्ता

2 hours ago

Agency:Local18

Last Updated:February 05, 2025, 13:24 IST

New Delhi: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक तरह से कह दिया कि 2047 तक सत्ता बीजेपी के हाथों में ही रहेगी. उन्होंने कहा कि ये तो तीसरा ही टर्म है.

अभी तो तीसरा ही टर्म है... PM मोदी ने संसद में कहा- 2047 तक BJP की रहेगी सत्ता

पीएम मोदी

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने 2047 तक बीजेपी की सत्ता की भविष्यवाणी की.मोदी ने कांग्रेस और आप पर बिना नाम लिए निशाना साधा.इमरजेंसी का जिक्र कर कांग्रेस पर हमला किया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगम के पवित्र जल में डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन वहां जाने से पहले ही उन्होंने संसद में एक बड़ी बात कह दी. उन्होंने एक तरह से भविष्यवाणी कर दी है कि 2047 तक देश में बीजीपी की सत्ता कायम रहेगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि अभी तो ये तीसरा ही टर्म है. विकसित भारत के संकल्प के पूरा होने तक बीजेपी इसमें जुटी रहेगी. मोदी सरकार ने आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प ले रखा है.

धन्यवाद प्रस्ताव पर बोले पीएम मोदी

धन्यवाद प्रस्ताव पर जिस तरह से पीएम मोदी ने संयत होकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया. वह बहुत ही रोचक रहा. खास बात ये रहा कि प्रधानमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया. इस वजह से विपक्ष को हंगामा करने का भी मौका नहीं मिला. कुछ सांसदों ने जरूर बैठे-बैठे टिप्पणियां की. उन्हें स्पीकर ने ऐसा करने से रोका तो नेता सदन ने इस पर भी तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ‘ज्यादा बुखार हो जाने पर लोग कुछ भी बोलते हैं. निराशा और हताशा हो जाने पर भी लोग कुछ भी बोलते हैं’.

राहुल गांधी का नाम लिए बिना बोले मोदी

लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को दलितों और पिछड़ों का मसीहा स्थापित करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भी कई विपक्षी सांसदों ने दलित और पिछड़ों के मसले उठाए थे. इन दोनों मसलों को खारिज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सदन से वह पूछना चाहते हैं कि अब तक किसी दलित या किसी पिछड़े के एक ही परिवार से क्या तीन सदस्य किसी एक ही समय में सांसद में रहे हैं? इस बार भी उन्होंने गांधी परिवार या राहुल का नाम नहीं लिया. बीजेपी समर्थक प्रधानमंत्री के इस बयान को बहुत ही तर्कसंगत और असरदार मानते हैं. उनके मुताबिक हर बार की तरह उनका ये तीर निशाने पर बैठा है.

इमरजेंसी में विपक्ष के नेताओं को भेजा गया जेल

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर और हमला करते हुए कहा कि कुछ दलों के नेता उधर ( विपक्ष के साथ) बैठे हैं, जिनके नेताओं को इमरजेंसी के दौरान जेलों में ठूंस दिया गया था. उनका इशारा समझते हुए अखिलेश और डिंपल मुस्कुराए भी. आपातकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘दुनिया में जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी तो कांग्रेस के माथे से कभी यह कलंक मिट नहीं सकेगा. क्योंकि लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया था. भारतीय संविधान निर्माताओं की तपस्या को मिट्टी में मिलाने की कोशिश की गई थी’.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 05, 2025, 13:15 IST

homenation

अभी तो तीसरा ही टर्म है... PM मोदी ने संसद में कहा- 2047 तक BJP की रहेगी सत्ता

Read Full Article at Source