शादी में पहुंचा परिवार, बाहर निकलते ही पुलिस ने बरसाए डंडे, सच जान DCP हैरान

2 hours ago

Last Updated:February 05, 2025, 13:59 IST

Kerala News in Hindi: केरल के पथनमथिट्टा में पुलिस ने एक परिवार की बुरी तरह पिटाई कर दी. आरोप है कि बार में दंगा करने वाले लोगों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम ने गलत पहचान के चलते एक परिवार को बिना मतलब बुरी तरह प...और पढ़ें

शादी में पहुंचा परिवार, बाहर निकलते ही पुलिस ने बरसाए डंडे, सच जान DCP हैरान

केरल में यह मामला सामने आया. (News18)

हाइलाइट्स

केरल पुलिस ने शादी से लौटते परिवार को पीटा.गलत पहचान के कारण पुलिस ने परिवार पर हमला किया.इस पूरे मसले पर केरल में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है.

नई दिल्‍ली. केरल के पथनमथिट्टा में शराब पीकर दंगा करने के मामले की जांच कर रही पुलिस टीम एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार को बुरी तरह धून दिया. यहां पूरी घटना गलत पहचान के चलते हुई. पुलिस सब-इस्‍पेक्‍टर की बड़ी चूक के बाद वहां बाद में लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस पूरे मामले ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है. अपने पुलिसकर्मियों की हरकत से डीसीपी भी हैरान हैं. न्‍यूज18 मलयालम की रिपोर्ट के अनुसार एक बार के बाहर शराब के लिए उपद्रव मचाने कॉल मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची थी. इसी बीच उन्‍होंने गलत पहचान के चलते शादी समराह में आए लोगों पर हमला किया. बार कर्मचारी ने बताया कि रात में बार बंद होने पर लोगों का एक समूह शराब मांगने आया था और खूब दंगा कर रहा था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बार के प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत की थी कि कुछ लोग वहां उपद्रव कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस का एक गश्त वाहन बार पहुंचा और वहां स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. घायल व्यक्तियों ने मीडिया को बताया कि पुलिस की टीम ने कथित तौर पर बार के आसपास मौजूद सभी लोगों की पिटाई की, जिसमें वह परिवार भी शामिल था जिसकी गाड़ी वहां खड़ी थी. सूत्रों ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्य गाड़ी से बाहर आ गए थे, जिन्हें डराने के लिए कथित तौर पर पीटा गया. सूत्रों ने बताया कि पुलिस के हमले से बचने के लिए वहां से दूर जाने की कोशिश में इनमें से तीन लोग फिसल कर गिर गए और घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है.

मारपीट पर राजनीति गर्म
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पथनमथिट्टा जिला सचिव राजू अब्राहम समेत कई नेताओं ने परिवार पर पुलिस के हमले की निंदा की और इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस नेता और पथनमथिट्टा के सांसद एंटो एंटनी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों से पथनमथिट्टा जिले में ‘पूरी तरह अराजकता’ है. जिले में अपराध रोकने में विफल रही पुलिस अब अपराध करने वाली बन गई है. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पथनमथिट्टा के पुलिस उपाधीक्षक एस. नंदकुमार घटना की जांच के तहत पुलिसकर्मियों और घायल व्यक्तियों के बयान ले रहे हैं. नंदकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे जांच पूरी करने दीजिए और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.’’

First Published :

February 05, 2025, 13:53 IST

homenation

शादी में पहुंचा परिवार, बाहर निकलते ही पुलिस ने बरसाए डंडे, सच जान DCP हैरान

Read Full Article at Source