Last Updated:February 05, 2025, 14:59 IST
Italy Production Data : पीएम मोदी ने हाल में अपने भाषण के दौरान इटली का जिक्र किया. यह यूरोपीय देश भारत में राजनीतिक रूप से काफी लोकप्रिय है, लेकिन इस बार पीएम ने इसका नाम कॉफी और आम जैसी फसलों के उत्पादन से ज...और पढ़ें
भारत से इटली को कॉफी का निर्यात बढ़ रहा है.
हाइलाइट्स
भारत इटली को बड़ी मात्रा में कॉफी निर्यात कर रहा है.इटली में आम का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है.भारत में आम का उत्पादन कम हो रहा है.नई दिल्ली. यूरोपीय देश इटली वैसे तो भारत से काफी दूर है, लेकिन दोनों देशों में एक ऐसा नाता है कि यह हमारे काफी करीब दिखाई देता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का इटली से गहरा रिश्ता है. इटली जहां सोनिया गांधी का मायका है, वहीं राहुल गांधी की ननिहाल भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों इटली से जुड़े एक रोचक तथ्य का खुलासा किया. इसमें बताया कि भारत से किस चीज का निर्यात इटली को लगातार बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि भारत अब इटली को बड़ी मात्रा में कॉफी का निर्यात कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इटली अब आम के उत्पादन में लगातार तरक्की कर रहा है, जिसमें अभी तक भारत सबसे आगे रहा था. ताजा आंकड़े बताते हैं कि भारत में आम का उत्पादन कम हो रहा, जबकि इटली आम के उत्पादन में तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें – जमीन अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! बताया कब और कैसे तय होगी मुआवजे की रकम
इटली में कितना है कॉफी मार्केट
इस यूरोपीय देश में कॉफी का बाजार अभी करीब 15 अरब डॉलर का है, जो साल 2030 तक बढ़कर 23 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. खास बात ये है कि इटली में कॉफी को कोई उत्पादन नहीं होता है. साल 2022 के आंकड़े देखें तो इटली ने 2.6 अरब डॉलर का कॉफी आयात किया था, जिसमें से 16 करोड़ डॉलर की कॉफी भारत से गई थी. लेकिन, फरवरी 2024 तक के आंकड़े देखें तो इसमें 38 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ. भारत ने बीते साल कॉफी के 2,01,342 शिपमेंट भेजे और अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर रहा. इसमें से बड़ा हिस्सा सिर्फ इटली को निर्यात किया गया और भारत सबसे बड़ा निर्यातक बनकर सामने आया.
एक साल में कितना निर्यात
भारत से इटली को निर्यात किए गए कॉफी के आंकड़े देखें तो 12 महीने के दौरान 16,340 शिपमेंट भेजे गए. इटली के 1,279 खरीदारों ने भारत से यह ऑर्डर मंगाया, जबकि भारत से 461 सप्लायर्स ने इटली को कॉफी की सप्लाई की है. जनवरी, 2024 के बाद भारत से इटली को कॉफी का निर्यात आश्चर्यजनक रूप से 80 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गया है. इटली में कॉफी की खपत सालाना 6 फीसदी की दर से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
क्यों बढ़ रहा आम का उत्पादन
आम के उत्पादन की बात करें तो भारत 2.47 करोड़ टन के साथ दुनिया में सबसे आगे है. आंकड़े बताते हैं कि पूरी दुनिया में पैदा होने वाले आम का आधा हिस्सा तो सिर्फ भारत में होता है. दूसरी ओर, इटली जो अभी तक आम की पैदावार से दूर ही रहता था, वहां आम का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. वातावरण गर्म होने की वजह से इटली के सिसिली, पुग्लिया और कैलाब्रिया में आम का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. 2004 में जहां इटली में सिर्फ 10 हेक्टेअर में आम का उत्पादन हो रहा था, वहीं अब यह बढ़कर 1,200 हेक्टेअर पहुंच गया है. वैसे इटली को अंगूर के उत्पादन के लिए जाना जाता है, लेकिन वातावरण गर्म होने की वजह से अंगूर का उत्पादन कम हुआ और आम जैसे दूसरे गर्म फलों का उत्पादन बढ़ने लगा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 05, 2025, 14:59 IST