PM Narendra Modi Mahakumh Snan: संसद भवन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर एक दिन पहले जमकर हमलावर नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी अब प्रयागराज में हैं. वो महाकुंभी मेले में पहुंचे और पवित्र स्नान कर पुण्य कमाया. आंक्रामक अंदाज के बाद 24 घंटे के अंदर पीएम मोदी का एक दम अध्यात्म वाला लुक काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
News18 हिंदीLast Updated :February 5, 2025, 12:37 IST![Editor picture Editor picture](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assets/images/Sandeep%20Gupta%20news18.jpg)
Sandeep Gupta
01
![News18](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-11.50.34-2025-02-fabc92686926c6537abbfb3ea2a467de.jpeg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
पीएम सफेद जब प्रयागराज पहुंचे तो वो सफेद रंग का कुर्ता और इसी रंग का पजामा पहने नजर आए. उन्होंने उसके ऊपर नेहरू जैकेट पहने नजर आए. प्रधानमंत्री के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिखे. दोनों निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम की तरफ पहुंचे. (News18)
02
![News18](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-11.51.10-2025-02-caa43345249cbfa742b23211095bcc04.jpeg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
इसके बाद पीएम का पूरी तरह अध्यात्म वाला लुक दिखा. उन्होंने केसरिया रंग का ट्रैक सूट पहनकर संगम में डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री ने संगम किनारे मौजूद रस्सी को पकड़ा और फिर एक एक कर कई बार गंगा नदी में डुबकी लगाई. महाकुंभ का यह योग 144 बाद है. (News18)
03
![News18](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Modi-kumbh-Mela-visit-2025-02-dc5ba9b0624dd287d976cd57852e3894.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
पीएम जब महाकुंभ में डुबकी लगा रहे थे जब सीएम योगी आदित्यनाथ थोड़ी ही दूर पर उनके साथ मौजूद थे. योगी ने पीएम के साथ डुबकी नहीं लगाई. केवल पीएम ने ही पवित्र स्नान किया. इस दौरान सीआरपीएफ और एसपीजी जवानों का एक दस्ता भी कुछ दूरी पर नजर आया. (News18)
04
![PM Modi Mahakumbh Snan](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/modi-ji-2025-02-37939f480ea775cef6b965952b957859.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
पीएम मोदी ने महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद विधि पूर्वक वहां पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान पंडित जी ने पीएम की पूजा सम्पन्न करने में मदद की. पूजा के दौरान प्रधानमंत्री हिमाचली वस्त्र पहने नजर दिखे. पूजा के वक्त पीएम मोदी ने मां गांगा को साढ़ी भी चढ़ाई. (News18)
05
![News18](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-11.50.22-2025-02-3e1bc70a5a755e20551fc2725570fafa.jpeg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
पीएम मोदी को देखने के लिए वहां महाकुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ भी दिखी. लोग दूर से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी को निहारते दिखे. हर कोई पीएम की एक झलक पाना चाहता था. हालांकि पीएम के दौरे को देखते हुए वहां सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम हैं. (News18)
06
![News18](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-11.50.09-2025-02-2130972187472a04d7d4e11621ce8d82.jpeg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला था. पीएम ने कुछ नेताओं पर "शहरी नक्सलियों की भाषा" बोलने और झूठे वादों से युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया. (News18)
07
![News18](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-11.49.51-2025-02-73e4745c34e1e5991e45698df1de1cce.jpeg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कुछ लोग खुलेआम शहरी नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं, भारतीय राज्य को चुनौती दे रहे हैं और इसके खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर रहे हैं. जो लोग इस भाषा को बोलते हैं, वे न तो संविधान को समझते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को. (News18)
08
![News18](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-11.49.23-2025-02-59262f5b6e39cceb4334a02a2a7ece9e.jpeg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
इससे पहले 15 जनवरी को राहुल गांधी ने कहा था कि "भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है और अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए अपने भाषण के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिका दौरे पर भी सवाल उठाए थे, जिसके बाद उनकी मंत्री किरन रिजिजू से तीखी बहस हुई थी. (News18)
09
![News18](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/modi-ji-ganga-snan-2025-02-39cb37f1891090c8ec3d0cb7fb49b7e3.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राहुल गांधी की "उबाऊ" वाली टिप्पणी पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा था. उन्होंने संसद में कहा जो लोग झुग्गियों में फोटो खिंचवाकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों का जिक्र करना उबाऊ लगेगा. सोनिया गांधी ने भी राष्ट्रपति के लिए पोर लेड़ी यानी गरीब महिला जैसे शब्द का प्रयोग किया था. (News18)
10
![News18](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/modi-kumbh-puja-2025-02-29a5ccde15049b180c76c184fc7bc453.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पर पाखंड का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि पार्टी ने 30 साल तक ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग करने वाले ओबीसी सांसदों की मांगों को नजरअंदाज किया. प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है. जो लोग आज जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब ओबीसी समुदाय के बारे में नहीं सोचा. हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. क्या कभी एससी समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं? मुझे बताएं कि क्या कभी एसटी समुदाय से संबंधित एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं... उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है." (News18)