राहुल पर त्रिकाल बन बरसे, फिर अध्यात्म की छांव में PM, गंगा किनारे वाला अंदाज

2 hours ago

PM Narendra Modi Mahakumh Snan: संसद भवन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर एक दिन पहले जमकर हमलावर नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी अब प्रयागराज में हैं. वो महाकुंभी मेले में पहुंचे और पवित्र स्‍नान कर पुण्‍य कमाया. आंक्रामक अंदाज के बाद 24 घंटे के अंदर पीएम मोदी का एक दम अध्‍यात्‍म वाला लुक काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है.

News18 हिंदीLast Updated :February 5, 2025, 12:37 ISTEditor pictureWritten by
  Sandeep Gupta

01

News18

पीएम सफेद जब प्रयागराज पहुंचे तो वो सफेद रंग का कुर्ता और इसी रंग का पजामा पहने नजर आए. उन्‍होंने उसके ऊपर नेहरू जैकेट पहने नजर आए. प्रधानमंत्री के साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिखे. दोनों निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम की तरफ पहुंचे. (News18)

02

News18

इसके बाद पीएम का पूरी तरह अध्‍यात्‍म वाला लुक दिखा. उन्‍होंने केसरिया रंग का ट्रैक सूट पहनकर संगम में डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री ने संगम किनारे मौजूद रस्‍सी को पकड़ा और फिर एक एक कर कई बार गंगा नदी में डुबकी लगाई. महाकुंभ का यह योग 144 बाद है. (News18)

03

News18

पीएम जब महाकुंभ में डुबकी लगा रहे थे जब सीएम योगी आदित्यनाथ थोड़ी ही दूर पर उनके साथ मौजूद थे. योगी ने पीएम के साथ डुबकी नहीं लगाई. केवल पीएम ने ही पवित्र स्‍नान किया. इस दौरान सीआरपीएफ और एसपीजी जवानों का एक दस्‍ता भी कुछ दूरी पर नजर आया. (News18)

04

PM Modi Mahakumbh Snan

पीएम मोदी ने महाकुंभ में पवित्र स्‍नान करने के बाद विधि पूर्वक वहां पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान पंडित जी ने पीएम की पूजा सम्‍पन्‍न करने में मदद की. पूजा के दौरान प्रधानमंत्री हिमाचली वस्‍त्र पहने नजर दिखे. पूजा के वक्‍त पीएम मोदी ने मां गांगा को साढ़ी भी चढ़ाई. (News18)

05

News18

पीएम मोदी को देखने के लिए वहां महाकुंभ में स्‍नान करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ भी दिखी. लोग दूर से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी को निहारते दिखे. हर कोई पीएम की एक झलक पाना चाहता था. हालांकि पीएम के दौरे को देखते हुए वहां सुरक्षा के भी व्‍यापक इंतजाम हैं. (News18)

06

News18

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला था. पीएम ने कुछ नेताओं पर "शहरी नक्सलियों की भाषा" बोलने और झूठे वादों से युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया. (News18)

07

News18

नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कुछ लोग खुलेआम शहरी नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं, भारतीय राज्य को चुनौती दे रहे हैं और इसके खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर रहे हैं. जो लोग इस भाषा को बोलते हैं, वे न तो संविधान को समझते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को. (News18)

08

News18

इससे पहले 15 जनवरी को राहुल गांधी ने कहा था कि "भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है और अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए अपने भाषण के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिका दौरे पर भी सवाल उठाए थे, जिसके बाद उनकी मंत्री किरन रिजिजू से तीखी बहस हुई थी. (News18)

09

News18

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राहुल गांधी की "उबाऊ" वाली टिप्पणी पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा था. उन्‍होंने संसद में कहा जो लोग झुग्गियों में फोटो खिंचवाकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों का जिक्र करना उबाऊ लगेगा. सोनिया गांधी ने भी राष्‍ट्रपति के लिए पोर लेड़ी यानी गरीब महिला जैसे शब्‍द का प्रयोग किया था. (News18)

10

News18

जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस पर पाखंड का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि पार्टी ने 30 साल तक ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग करने वाले ओबीसी सांसदों की मांगों को नजरअंदाज किया. प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है. जो लोग आज जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब ओबीसी समुदाय के बारे में नहीं सोचा. हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. क्या कभी एससी समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं? मुझे बताएं कि क्या कभी एसटी समुदाय से संबंधित एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं... उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है." (News18)

Read Full Article at Source