7 दिन पहले बिना दुल्हन बैरंग लौटी थी बारात, अब फिर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

3 hours ago

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:February 05, 2025, 11:00 IST

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दुल्हन लेने गई बारात बिना दुल्हन लौटी थी. बिचौलन भाभी को शादी के आयोजन को लेकर 5.86 लाख रुपये खर्च वापस करना था. हालांकि, उसने ऐसा नहीं किया तो पंचायत ने भाभी की गाड़ी जब्त की और प...और पढ़ें

7 दिन पहले बिना दुल्हन बैरंग लौटी थी बारात, अब फिर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

हिमाचल प्रदेश के ऊना में बारात को बिन दुल्हन लौटना पड़ा था.

हाइलाइट्स

ऊना में बिना दुल्हन लौटी बारात का मामला गरमाया।बिचौलन भाभी ने शादी के खर्चे के 5.86 लाख रुपये नहीं लौटाए।पंचायत ने भाभी की गाड़ी जब्त की, पुलिस ने हस्तक्षेप किया।

ऊना. हिमाचल प्रदेश के  ऊना जिले में दुल्हन लेने गई बारात के बेरंग लौटने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. करीब एक सप्ताह पहले ऊना के नारी गांव से दूल्हा बारात लेकर हरोली क्षेत्र के सिंगा गांव पहुंचा था, लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि न तो वहां कोई शादी हो रही है और न ही उस नाम की कोई लड़की है. तब उन्हें समझ आया कि उनकी रिश्तेदार महिला बिचौलन भाभी ने उनके साथ धोखा किया है. घटना के बाद दो दिन तक नारी पंचायत में हंगामा हुआ.

बिचौलन भाभी ने पीड़ित परिवार को शादी पर हुए खर्चे के 5 लाख 86 हजार रुपये सोमवार तक लौटाने का वादा किया और राजीनामा किया. लेकिन सोमवार तक एक रुपया भी न मिलने पर पीड़ित परिवार ने फिर से मामला पंचायत में उठाया. मंगलवार को दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ और पंचायत ने बिचौलन की गाड़ी जब्त कर ली. मामला बिगड़ता देख पुलिस को बुलाया गया और तब जाकर माहौल शांत हुआ.

दरअसल, ग्राम पंचायत नारी में देवर की शादी कराने के नाम पर ठगने वाली बिचौलन भाभी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाभी की ओर से तय किए गए 5.86 लाख रुपये न देने पर बुधवार को गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. माहौल इतना बिगड़ गया कि बिचौलन महिला ने अपनी जान देने की धमकी तक दे डाली. पुलिस मौके पर पहुंची और बिचौलन महिला ने तीन महीने के भीतर सारी राशि लौटाने की बात कही. वहीं, 2 लाख रुपये 24 फरवरी को देने का वादा किया. फिलहाल पंचायत और पुलिस की मौजूदगी में महिला की आल्टो गाड़ी को अमानत के तौर पर रख लिया गया है.

गौरतलब है कि शादी कराने के नाम पर रिश्ते में देवर को ठगने वाली आरोपी महिला ने सोमवार को पीड़ित परिवार को 5.86 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वह नहीं पहुंची. मंगलवार को बिचौलन के घर पहुंचते ही पूरी पंचायत एकत्रित हो गई. बिचौलन ने राशि का इंतजाम न होने का हवाला देकर टालमटोल की. इस पर पंचायत ने उसकी ऑल्टो गाड़ी को पीड़ित परिवार के पास अमानत के तौर पर रख लिया.

Una Wedding news. Una Baraat News, Una Police, Himachal Wedding news

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था.

ग्राम पंचायत प्रधान राम कुमार ने बताया कि बिचौलन और उसके पति ने 24 फरवरी तक 2 लाख रुपये देने का वादा किया है और बाकी राशि तीन महीने में लौटाने का समय मांगा है. पंचायत ने इस समय अवधि को मान लिया है और अब तीन महीने बाद अपना निर्णय बिचौलन के प्रति निर्धारित करेगी.

Location :

Una,Himachal Pradesh

First Published :

February 05, 2025, 10:47 IST

Read Full Article at Source