Egg Shortage In America: दुनिया का सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका में इन दिनों अंडों को लेकर हाहाकर मचा हुआ है. आलम ये है इस देश में अंडों की चोरी तक हो रही है. अबतक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि अमेरिका में डिलीवरी ट्रेलर से 40,000 डॉलर की कीमत के लगभग 1 लाख अंडों की चोरी हुई है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
1 लाख अंडे हुए चोरी
'CNBC'की रिपोर्ट के मुताबिक पेंसिल्वेनिया में चोरों ने डिलीवरी ट्रे से लगभग 1 लाख अंडे चोरी कर लिए. चोरी की घटना रात 8 बजकर 40 मिनट पर ग्रीनकैसल में पीट एंड गेरी ऑर्गेनिक्स LLC में हुई है. पुलिस ने घटना को लेकर चोरी का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि उनके पास मामले की अधिक जानकारी नहीं है. जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा.
अमेरिका में अंडों की कमी
अमेरिका इन दिनों अंडो की कमी झेल रहा है. वहीं यहां अंडों के दाम आसमान छू रहे हैं. ये समस्या इस समय पूरे देश में फैली है. अमेरिका में इस वक्त अंडे की कमीत 7 डॉलर ( भारतीय रुपये में 609) हो गई है. वहीं अमेरिकी कृषि विभाग का कहना है कि अंडे थोक में कीमत औसतन 7.08 डॉलर हो गई है, जो 2 साल पहले से 7 गुना ज्यादा है. न्यूयॉर्क में अंडों की कार्टन की कीमतें 11.99 डॉलर तक पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें- महिला ने अपना हाथ काटकर कर दिया अंतिम संस्कार, अब सोशल मीडिया पर जता रहीं धन्यवाद
क्यों हो रही अंडों की कमी?
अमेरिका में बर्ड फ्लू के कारण अंडों में काफी कमी देखी जा रही है. ये समस्या पिछले कुछ महीनों से चल रही है. यहां बर्ड फ्लू के चलते सैकड़ों मुर्गियों की मौत हुई है, जिसके चलते अंडों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में लोगों को अंडे खाने के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. 'युनाइटेड एग प्रोड्यूसर्स' नाम के एक किसान समूह के मुताबिक बर्ड फ्लू के चलते साल 2022 से अबतक 104 मिलियन मुर्गियों की मौत हो चुकी है.