बाइक से पहाड़ों की ओर निकला जर्मन नागरिक, लेकिन एक गलती...और हाथी ने फेंक दिया

2 hours ago

Agency:Local18

Last Updated:February 05, 2025, 09:49 IST

Elephant Attacks German Tourist: जर्मन नागरिक माइकल (76) की तमिलनाडु के वालपाराई में हाथी के हमले से मौत हो गई. बाइक राइडिंग के दौरान हाथी ने हमला किया, जिससे उनकी जान चली गई.

बाइक से पहाड़ों की ओर निकला जर्मन नागरिक, लेकिन एक गलती...और हाथी ने फेंक दिया

जर्मन पर्यटक पर हाथी का हमला (REPRESENTATIVE IMAGE)

हाइलाइट्स

जर्मन नागरिक की वालपाराई में हाथी के हमले से मौत.माइकल बाइक राइडिंग के दौरान हाथी के हमले का शिकार हुए.वन रक्षकों ने हाथी को भगाने की कोशिश की, लेकिन माइकल की जान नहीं बची.

कोयंबटूर: आप जिंदगी का मजा लेने बाइक उठाकर पहाड़ों की सैर पर निकले हों और अचानक मौत से सामना हो जाए. कुछ ऐसा ही हुआ एक जर्मन नागरिक के साथ, जो वालपाराई की खूबसूरत वादियों में बाइक राइडिंग का आनंद लेने निकले थे, लेकिन कुदरत की एक बेकाबू ताकत ने उनकी जिंदगी छीन ली.

दरअसल, तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के वालपाराई में हाथी के हमले में एक विदेशी नागरिक की दर्दनाक मौत हो गई. जर्मन नागरिक माइकल (76) की इस घटना में जान चली गई. वह बाइक राइड पर निकले थे. यह घटना पिछले दिन शाम 6:30 बजे वालपाराई रेंज हाईवे पर टाइगर वैली के पास हुई.

हाथी ने क्यों किया हमला?
वालपाराई रेंज हाईवे पर टाइगर वैली के पास शाम के करीब 6:30 बजे की ये घटना है. सड़क पर एक विशाल हाथी धीरे-धीरे रास्ता पार कर रहा था. अन्य वाहन सावधानी से रुके हुए थे, यात्रियों ने भी पीछे हटकर हाथी को पूरा रास्ता देने की कोशिश की. वन रक्षकों ने भी संकेत दिया कि किसी को आगे नहीं बढ़ना चाहिए, लेकिन माइकल शायद रोमांच के भूखे थे या फिर उन्हें किसी खतरे का अंदाजा नहीं था.

उन्होंने अपनी बाइक स्टार्ट की और आगे बढ़ गए, लेकिन बाइक की तेज आवाज सुनकर हाथी घबरा गया बस फिर क्या था, गुस्साए हाथी ने माइकल को अपनी सूंड में लपेटा और जोर से फेंक दिया.

ऐसा नजारा देखा है? जहां तूफान जैसी घोड़ों की रफ्तार, बादलों जैसी जयकारों की गूंज और मस्ती में झूम उठते हैं लोग

जान बचाने की कोशिश, लेकिन…
बता दें कि गिरने के बाद माइकल जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन हाथी का गुस्सा अभी ठंडा नहीं हुआ था. उसने दोबारा हमला कर दिया. इस बीच, वन रक्षक हरकत में आए और पटाखे फोड़कर हाथी को भगाने की कोशिश की. जैसे-तैसे उन्होंने माइकल को वहां से निकाला और पहले वॉटरफॉल एस्टेट अस्पताल, फिर पोल्लाची सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन दुर्भाग्यवश, रात में उनकी मौत हो गई.

First Published :

February 05, 2025, 09:48 IST

homenation

बाइक से पहाड़ों की ओर निकला जर्मन नागरिक, लेकिन एक गलती...और हाथी ने फेंक दिया

Read Full Article at Source