Manali Snowfall Photos मनाली में ताज़ा बर्फबारी से सैलानी खुश हैं। प्रशासन ने नेहरुकुण्ड तक वाहनों की अनुमति दी है। सोलांगवैली और अटल टनल के लिए हाईवे बंद है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
01
मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर और आसपास के क्षेत्रों में ताज़ा बर्फबारी हुई है. अब इस बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं. मनाली पुलिस ने फिलहाल सभी वाहनों को नेहरुकुण्ड तक ही जाने की अनुमति दी है और सोलांगवैली और अटल टनल के लिए हाईवे बंद है.
02
पर्यटन नगरी मनाली और आसपास के क्षेत्रों में देर रात हुई ताज़ा बर्फबारी के बाद किसान, बागवान और पर्यटन कारोबारी के चेहरे खिल उठे हैं.
03
घाटी में इस बर्फबारी का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इस बार सर्दियों के मौसम में अब तक बहुत कम बर्फबारी हुई थी. लेकिन बुधवार सुबह बर्फबारी ने सभी के चेहरे पर रौनक ला दी है.
04
मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, मनाली शहर में करीब तीन (सात सेंटीमीटर) इंच ताज़ा बर्फबारी हुई है, जबकि सोलंगनाला और अटल टनल में करीब एक फीट और दो फीट बर्फबारी हुई है.
05
घाटी में खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और सभी लोगों से ऊँचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है.
06
खराब मौसम को देखते हुए फिलहाल सभी वाहनों को नेहरुकुण्ड तक ही जाने की अनुमति दी जा रही है. ताज़ा बर्फबारी से मनाली घूमने आए सैलानी भी काफी खुश हैं क्योंकि उनका बर्फ देखने का सपना साकार हुआ है.
07
सैलानी मनाली के मॉल रोड पर बर्फ के बीच मस्ती करते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
08
मनाली पहुंचे सैलानी अमित, पिंकी और रिषभ ने कहा कि वे बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पहली बार बर्फ देख रहे हैं और यह अनुभव बहुत अच्छा लग रहा है.
09
सैलानियों का कहना है कि मनाली और आसपास के नज़ारे बहुत मनमोहक हैं. चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है जो मन को मोह रही है.
10
बर्फबारी के चलते पारा 3.8 डिग्री तक लुढ़का है. लंबे समय बाद मनाली शहर में हिमपात हुआ है. इससे पहले, बीते साल दिसंबर महीने के दूसरे सप्लाह में हिमपात हुआ था.
11
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब दो दिन मौसम साफ रहेगा और फिर से 7 फरवरी के बाद बर्फबारी और बारिश के आसार हैं.