PICS: 0 डिग्री पारा, मॉल रोड हुआ सफेद...मनाली में बर्फबारी से झूम उठे टूरिस्ट

2 hours ago

Manali Snowfall Photos मनाली में ताज़ा बर्फबारी से सैलानी खुश हैं। प्रशासन ने नेहरुकुण्ड तक वाहनों की अनुमति दी है। सोलांगवैली और अटल टनल के लिए हाईवे बंद है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

01

news18

मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर और आसपास के क्षेत्रों में ताज़ा बर्फबारी हुई है. अब इस बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं. मनाली पुलिस ने फिलहाल सभी वाहनों को नेहरुकुण्ड तक ही जाने की अनुमति दी है और सोलांगवैली और अटल टनल के लिए हाईवे बंद है.

02

news18

पर्यटन नगरी मनाली और आसपास के क्षेत्रों में देर रात हुई ताज़ा बर्फबारी के बाद किसान, बागवान और पर्यटन कारोबारी के चेहरे खिल उठे हैं.

03

news18

घाटी में इस बर्फबारी का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इस बार सर्दियों के मौसम में अब तक बहुत कम बर्फबारी हुई थी. लेकिन बुधवार सुबह बर्फबारी ने सभी के चेहरे पर रौनक ला दी है.

04

news18

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, मनाली शहर में करीब तीन (सात सेंटीमीटर) इंच ताज़ा बर्फबारी हुई है, जबकि सोलंगनाला और अटल टनल में करीब एक फीट और दो फीट बर्फबारी हुई है.

05

news18

घाटी में खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और सभी लोगों से ऊँचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है.

06

news18

खराब मौसम को देखते हुए फिलहाल सभी वाहनों को नेहरुकुण्ड तक ही जाने की अनुमति दी जा रही है. ताज़ा बर्फबारी से मनाली घूमने आए सैलानी भी काफी खुश हैं क्योंकि उनका बर्फ देखने का सपना साकार हुआ है.

07

news18

सैलानी मनाली के मॉल रोड पर बर्फ के बीच मस्ती करते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.

08

new18

मनाली पहुंचे सैलानी अमित, पिंकी और रिषभ ने कहा कि वे बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पहली बार बर्फ देख रहे हैं और यह अनुभव बहुत अच्छा लग रहा है.

09

news18

सैलानियों का कहना है कि मनाली और आसपास के नज़ारे बहुत मनमोहक हैं. चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है जो मन को मोह रही है.

10

news18

बर्फबारी के चलते पारा 3.8 डिग्री तक लुढ़का है. लंबे समय बाद मनाली शहर में हिमपात हुआ है. इससे पहले, बीते साल दिसंबर महीने के दूसरे सप्लाह में हिमपात हुआ था.

11

newsa18

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब दो दिन मौसम साफ रहेगा और फिर से 7 फरवरी के बाद बर्फबारी और बारिश के आसार हैं.

Read Full Article at Source