कितनी बदल गई हुंडई की वेन्‍यू! लॉन्‍च से पहले सामने आई तस्‍वीर, क्‍या नए फीचर?

3 hours ago

Last Updated:February 05, 2025, 13:12 IST

Venue New Version : हुंडई ने अपनी सब-कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी वेन्‍यू को अपडेट कर दिया है और जल्‍द ही इसका नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्‍च हो जाएगा. इससे पहले नई वेन्‍यू की तस्‍वीर सामने आई है.

कितनी बदल गई हुंडई की वेन्‍यू! लॉन्‍च से पहले सामने आई तस्‍वीर, क्‍या नए फीचर?

हुंडई की वेन्‍यू का नया वर्जन जल्‍द लॉन्‍च होगा.

नई दिल्‍ली. भारत में नई पीढ़ी की वेन्यू की टेस्टिंग शुरू हो गई है. नई पीढ़ी की हुंडई वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है. इससे पहले नई वेन्‍यू को टेस्टिंग के दौरान सड़क पर देखा गया और उसके कुछ फीचर्स अपडेट होने की बात पता चली. नई पीढ़ी की हुंडई वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कुछ बदलाव किए जाएंगे. अपडेटेड एसयूवी के बाहरी डिजाइन और केबिन के अंदर भी बदलाव होंगे.

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्‍मेंट में हुंडई यह कार अपने बाकी प्रतिद्वदियों को कड़ी टक्‍कर देती है. टाटा, मारुति, रेनो, निसान, महिंद्रा और स्‍कोडा जैसी कंपनियां भी इस सेग्‍मेंट अपनी कारें लॉन्‍च कर रही हैं. हुंडई ने अपनी कार वेन्‍यू को अपडेट करके अन्‍य कंपनियों की कारों को पीछे छोड़ने का प्‍लान बना लिया है. यह कार टाटा की नेक्‍सॉन, मारुति की ब्रेजा, स्‍कोडा की काइलॉक, महिंद्रा की 3एक्‍सओ, रेनो काइगर और निसान की मैग्‍नाइट को भी कड़ी टक्‍कर देगी.

ये भी पढ़ें – जमीन अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! बताया कब और कैसे तय होगी मुआवजे की रकम

बाहरी डिजाइन में बदलाव
नई पीढ़ी की Hyundai Venue के कैमोफ्लाज्ड प्रोटोटाइप से संकेत मिलते हैं कि इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में नए डिजाइन के हॉरिजॉन्टल टेललाइट्स और स्टील व्हील्स के लिए नए डिजाइन के व्हील कवर होंगे. इन दो स्पष्ट बदलावों के अलावा नई पीढ़ी की Venue में नए हेडलैम्प्स के साथ LED प्रोजेक्टर यूनिट्स और इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा इसमें एक नया रेडिएटर ग्रिल, संशोधित फ्रंट और रियर बंपर्स, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और एक बदला हुआ टेलगेट भी हो सकता है.

केबिन का भी नया लुक
नई पीढ़ी की हुंडई वेन्यू के केबिन के अंदर भी कई बदलाव किए जाने की संभावना है. अपडेट के तहत एक नया डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलेगा. इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और नई अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाएं भी होंगी. इसका मतलब है कि यह कार न सिर्फ बाहर से बदली नजर आएगी, बल्कि अंदर से भी एक नया लुक दिखेगा.

क्‍या ताकत भी बदलेगी
पावरट्रेन की बात करें तो दूसरी पीढ़ी की हुंडई वेन्यू में वही 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड मैनुअल यूनिट, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होंगे. सीधे तौर पर कहा जाए तो पुरानी वेन्‍यू के इंजन और गियर ही नई वेन्‍यू में दिखेंगे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 05, 2025, 13:12 IST

homebusiness

कितनी बदल गई हुंडई की वेन्‍यू! लॉन्‍च से पहले सामने आई तस्‍वीर, क्‍या नए फीचर?

Read Full Article at Source