Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 06:25 IST
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के भौर पंचायत में गौशाला में गाय की हत्या और अमानवीय कृत्य की घटना से क्षेत्र में सनसनी. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, हिंदू संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की.
मंडी के सुंदरनगर में गोहत्या का मामला.
हाइलाइट्स
सुंदरनगर में गौहत्या से क्षेत्र में सनसनी.हिंदू संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की.एसपी मंडी दल बल के साथ मौके पर पहुंची.मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गोहत्या का मामला सामने आया है. बवाल की आशंका के चलते एसपी मंडी दल बल के साथ मौके पर पहुंची थी. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मौके पर जांच की है. घटना को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है.
जानकारी के अनुसार, मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की भौर पंचायत में बीती रात एक गौशाला में गाय की हत्या कर दी गई. आरोप है कि गाय को मारने से पहले उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया. गाय के पिछले पैरों को रस्सी से बांधकर इस घटना को अंजाम दिया गया. गौशाला में गाय के साथ उसका छोटा बछड़ा भी बंधा था, जिसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया.
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. मालिक को घटना का पता तब चला जब सुबह उसके बेटे ने गौशाला खोली और अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गया. यह मामला धनोटू थाना के तहत सामने आया है. सूचना मिलने पर धनोटू थाना की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा और डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण भी मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों में आक्रोश है.
गाय के मुंह से निकल रहा था झाग
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत भौर के हलेल गांव निवासी रामकृष्ण की गौशाला में यह घटना हुई. सुबह रामकृष्ण का बेटा तरुण कुमार जब गौशाला पहुंचा तो उसने गाय को फर्श पर लेटा पाया और मुंह से झाग निकल रही थी. पास जाकर देखा तो गाय का गला रस्सी से बांधकर घोटा गया था. जबकि बछड़े को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया. रामकृष्ण ने गाय के साथ अमानवीय कृत्य का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पशुपालन विभाग ने गाय का पोस्टमार्टम करने के बाद सैंपल पुलिस टीम को सौंप दिए हैं. विश्व हिंदू परिषद के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के महामंत्री रिटायर्ड कैप्टन महेंद्र सिंह राणा ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो विश्व हिंदू परिषद सड़कों पर उग्र आंदोलन करेगी.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 06:20 IST