UPSC Mains 2025: निबंध का विषय देखकर चकराया माथा, कैसा रहा पहले दिन का पेपर?

2 hours ago

Last Updated:August 22, 2025, 16:10 IST

UPSC CSE Mains 2025: आज से यूपीएससी मेंस की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. ये परीक्षाएं कुल 5 दिन चलेंगी जिसका आज पहला दिन था. अगली परीक्षा कल होगी. उसके बाद 30 और 31 अगस्‍त को होगी.

 निबंध का विषय देखकर चकराया माथा, कैसा रहा पहले दिन का पेपर?upsc 2025, upsc mains exam 2025: यूपीएससी मेंस का पेपर कैसा आया?

UPSC CSE Mains 2025: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सिविल सर्विसेज परीक्षा UPSC CSE Mains 2025 आज से शुरू हो गई है.पहले दिन निबंध (Essay)का पेपर रहा जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला.स्टूडेंट्स ने पेपर को न तो बहुत टफ और न ही बहुत आसान,बल्कि ‘मॉडरेट’ लेवल का बताया.आइए जानते हैं कि पेपर कैसा रहा और आगे क्या-क्या होगा?

UPSC CSE Mains 2025 Paper: निबंध पेपर: क्या था खास?

इस बार का निबंध पेपर उम्मीद से थोड़ा अलग रहा. स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स का कहना है कि सवाल समसामायिक विषयों से नहीं थे बल्कि ज्यादा दार्शनिक और सोचने वाले थे.जो लोग पहले भी UPSC मेन्स दे चुके हैं उनके लिए ये पेपर पिछले साल की तुलना में आसान लगा. कुछ ने बताया कि सवालों में गहरी समझ और आइडियाज की जरूरत थी, लेकिन टॉपिक्स पर अच्छी तैयारी करने वालों के लिए मैनेजेबल था.

UPSC Mains exam date 2025: आगे की परीक्षा तारीखें

निबंध पेपर के बाद अब बाकी सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं इन तारीखों पर होंगी:
23 अगस्त 2025
24 अगस्त 2025
30 अगस्त 2025
31 अगस्त 2025

UPSC Mains Exam 2025: ये चीजें न भूलें

यूपीएससी मेंस की परीक्षा के लिए कुछ चीजें साथ रखना न भूलें.जैसे एडमिट कार्ड,बिना इसके एग्‍जाम सेंटर में आपकी एंट्री नहीं होगी.इसके अलावा फोटो आईडी कार्ड भी साथ रखें.फोटो आईडी कार्ड का मतलब है आधार, वोटर ID, या पासपोर्ट जैसे वैध डॉक्यूमेंट.UPSC ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि अपना ई-एडमिट कार्ड फाइनल रिजल्ट आने तक सुरक्षित रखें, ताकि बाद में दिक्कत न हो.

UPSC Selection Process: सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

जो स्टूडेंट्स मेन्स एग्जाम पास करेंगे उन्हें अगले स्टेप यानी इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा.इसके बाद कट-ऑफ से ऊपर अंक लाने वाले कैंडिडेट्स को IAS, IPS, IFS और दूसरी सेंट्रल सर्विसेज में नौकरी मिलेगी.पहला दिन मॉडरेट रहा तो हिम्मत न हारें. अगले पेपर्स के लिए रिवीजन और टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें. अपने एडमिट कार्ड और ID को साथ रखें और सेंटर पर समय से पहुंचें. अधिक जानकारी के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in चेक करें.

UPSC, upsc exam, UPSC Exams, upsc Essay Paper 2025: यूपीएससी का पेपर कैसा आया था?

UPSC Essay Paper: कैसा आया था निबंध का पेपर?

निम्नलिखित खंड A और B प्रत्येक से एक-एक विषय चुनकर दो निबंध लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 1000–1200 शब्दों में हो :

खंड-A/SECTION-A
1.सत्य कोई रंग नहीं जानता है.
2.बिना लड़े ही दुश्मन को परास्त करना युद्ध की सर्वोच्च कला है.
3.विचार एक दुनिया खोजता भी है और एक बनाता भी है.
4.सबसे अच्छे सबक कड़े अनुभवों से सीखे जाते हैं.

खंड-B/SECTION-B
5.मैले पानी को अकेला छोड़ने से ही उसे सबसे अच्छा साफ किया जा सकता है.
6.वर्ष बहुत कुछ सिखाते हैं, जो दिन कभी नहीं जानाते.
7.जीवन को एक यात्रा के रूप में देखना सर्वोत्तम है, न कि एक गंतव्य के रूप में.
8.संतोष प्राकृतिक संपत्ति है,विलासिता कृत्रिम निर्धनता है.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

August 22, 2025, 16:10 IST

homecareer

UPSC Mains 2025: निबंध का विषय देखकर चकराया माथा, कैसा रहा पहले दिन का पेपर?

Read Full Article at Source