Last Updated:August 22, 2025, 18:09 IST

चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में भाजपा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि DMK प्रमुख स्टालिन का मकसद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है और सोनिया गांधी का सपना राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का. शाह ने दो टूक कहा, ‘ना राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं और ना ही स्टालिन का बेटा तमिलनाडु का सीएम बन सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘स्टालिन जी का एक ही एजेंडा है कि अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना. सोनिया गांधी का भी एजेंडा यही है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें. लेकिन मैं तमिलनाडु की धरती से कहता हूं – न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे और न स्टालिन का बेटा मुख्यमंत्री.’
तमिलनाडु से बनाया VP उम्मीदवार : शाह
अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत तमिलनाडु की वीरता और सांस्कृतिक धरोहर को नमन करते हुए की. उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुए नागालैंड के राज्यपाल और तमिलनाडु के सपूत ला गणेशन को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन भाजपा को समर्पित कर दिया था. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभार जताया कि उन्होंने तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया.
आतंकवाद पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ का जिक्र
शाह ने पहलगाम आतंकी हमले की चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की जान ली थी. तब प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर को मंजूरी दी और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया. ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के तीनों जिम्मेदार आतंकी मार गिराए गए.’
विपक्ष पर हमला, DMK को ‘भ्रष्टतम सरकार’ बताया
अमित शाह ने लोकसभा में पेश किए गए 130वें संविधान संशोधन विधेयक का जिक्र किया. इस बिल के तहत अगर कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री जेल जाता है तो उसे 30 दिन के भीतर पद छोड़ना होगा. शाह ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर इस बिल का विरोध कर रहा है क्योंकि उनके नेता खुद भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे हैं.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘DMK ने इस बिल को ब्लैक बिल कहा है, लेकिन जो लोग खुद घोटालों में डूबे हैं उन्हें नैतिकता का कोई हक नहीं है.’ शाह ने DMK सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए TASMAC लिकर घोटाला, सैंड माइनिंग घोटाला, ट्रांसपोर्ट विभाग में करप्शन और कैश-फॉर- जॉब्स स्कैंडल जैसे मामलों का हवाला दिया.
NDA-AIADMK गठबंधन को बताया मजबूत
गृह मंत्री ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में NDA ने तमिलनाडु में 18% वोट शेयर पाया, जबकि सहयोगी AIADMK को 21% वोट मिले. यानी कुल मिलाकर गठबंधन का वोट शेयर 39% पहुंचा. शाह ने इसे महज राजनीतिक सहयोग नहीं, बल्कि तमिलनाडु के विकास के लिए प्रतिबद्धता बताया.
डेमोग्राफिक चेंज मिशन का संकेत
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देशभर में घुसपैठियों की पहचान के लिए जल्द ही हाईपावर डेमोग्राफिक चेंज मिशन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की जनसंख्या संतुलन के लिए बेहद अहम होगा.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Tirunelveli,Tamil Nadu
First Published :
August 22, 2025, 18:09 IST