Last Updated:August 22, 2025, 16:55 IST देशवीडियो
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अपने आधिकारिक अकाउंट (X) पर भारत का एक शानदार टाइमलैप्स वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से लिया गया है, जब स्टेशन हिंद महासागर से होते हुए भारत के पूर्वी तट के ऊपर से गुजर रहा था. शुक्ला ने लिखा कि वीडियो लैंडस्केप मोड और हाई ब्राइटनेस में देखिए ताकि पूरा अनुभव मिल सके. उन्होंने बताया कि जो बैंगनी फ्लैश दिख रहा है, वह देशभर में हो रहे थंडरस्टॉर्म और बिजली गिरने का नज़ारा है. इसके बाद जब स्क्रीन पर अंधेरा छा जाता है, तो वह हिस्सा हिमालय है. उसके पार जाते ही धीरे-धीरे सूर्योदय का नज़ारा सामने आता है और रोशनी पूरे फ्रेम को भर देती है. पीछे टिमटिमाते तारों का दृश्य भी साफ दिखता है. शुक्ला ने कहा कि मानसून सीजन की वजह से ज्यादातर बादल थे, फिर भी उन्होंने भारत के कुछ खूबसूरत शॉट्स कैप्चर किए. उन्होंने लिखा, 'जब आप इसे देखें तो ऐसा महसूस हो कि आप ISS की खिड़की से सीधे भारत को निहार रहे हैं.' देखें वीडियो