बिहार को बड़ी सौगात, PM मोदी ने औंटा-सिमरिया पुल का किया उद्घाटन

2 hours ago

पटना से बेगूसराय की ओर जाने वाले वाहन पटना-मोकामा एनएच-31 न्यू फोरलेन, शिवनार मोड़, मोकामा बाजार-औंटा-हथिदह और बड़हिया होते हुए साहेबपुर कमाल और मुंगेर की ओर जाएंगे. वहीं, लखीसराय से पटना की ओर आने वाले वाहन लखीसराय- बड़हिया-हथिदह, औंटा-मोकामा बाजार, शिवनार मोड़-न्यू एनएच-31 होते हुए पटना आएंगे. सिमरिया में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को रेड जोन घोषित किया गया है. यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के 5 किलोमीटर परिधि में किसी प्रकार का ड्रोन, हॉट एयर बैलून, मोटर्स पैराग्लाइडर, पावर ग्लाइड सहित इसी प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने और उसके उपयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. कार्यक्रम स्थल पर बैग, पर्स, पानी की बोतल, माचिस, लाइटर, धारदार वस्तु, अस्त्र-शस्त्र, अग्नेयास्त्र, पटाखा इत्यादि ले जाना वर्जित कर दिया गया है.

August 22, 2025 15:13 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: पीएम ने किया औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन

बेगूसराय, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.

#WATCH | PM Modi, along with Bihar CM Nitish Kumar, inaugurates the Aunta – Simaria bridge project built on River Ganga. It will provide direct connectivity between Mokama in Patna and Begusarai.

Governor Arif Mohammed Khan, Union Minister Giriraj Singh and Deputy CMs Vijay… pic.twitter.com/oo0jEvrK4W

— ANI (@ANI) August 22, 2025

August 22, 2025 13:54 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: सीमावर्ती इलाकों में तेजी से डेमोग्राफी बदल रही - पीएम मोदी

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया. उन्‍होंने कहा, ‘देश में घुसपैठियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. सीमावर्ती जिलों में तेजी से डेमोग्राफी बदल रही है. घुसपैठियों को बिहार के लोगों की सुविधाओं को नहीं लेने देंगे. मैंने डेमोग्रेफी मिशन शुरू करने की बात कही है. जल्द ही यह मिशन अपना कमा पूरा करेगी.’

August 22, 2025 12:42 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: पीएम-सीएम ने 30 दिनों में जमानत नहीं ली तो 31वें दिन कुर्सी छोड़नी होगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी की पवित्र धरती से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लाए जा रहे नए कानून पर पहली बार अपना रिएक्‍शन दिया है. उन्‍होंने कहा, ‘पहले जेल से फाइल साइन किए जा रहे थे. जेल से अधिकारियों को निर्देश दिए जाते थे. संविधान की तार-तार जीते जी नहीं देख सकता. नए कानून बन जाने के बाद प्रधानमंत्री हो या कोई मंत्री 30 दिन में जमानत नहीं ली तो 31वें दिन कुर्सी छोड़नी पड़ेगी.’ बता दें कि केंद्र सरकार ने भ्रष्‍टाचार से निपटने के लिए संसद के मानसून सत्र में नया विधेयक लाया है.

August 22, 2025 12:33 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: मुझे जनता का सेवक बनकर काम करने में खुशहाली होती है - पीएम मोदी

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: पीएम मोदी ने गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘गयाजी धरती पवित्र धरती है. यहां की विरासत बहुत समृद्ध है. गया को गयाजी करने पर बिहार सरकार को धन्यवाद देता हूं. आज होने वाले उद्घाटन से बिहार की नई ताकत मिलेगी. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया है. मुझे जानता का सेवक बनकर कमा करने में ज्‍यादा खुशहाली होती है.’

August 22, 2025 12:23 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: PM मोदी ने गयाजी में किया पहलगाम अटैक का जिक्र

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: पीएम मोदी ने गयाजी में पहलगाम अटैक का जिक्र किया. उन्‍होंने कहा कि बिहार की धरती से लिया गया संकल्‍प पूरा हो चुका है. आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाया जा चुका है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकी.

August 22, 2025 12:09 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: पीएम मोदी को नमन करते हैं - सीएम नीतीश

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र का पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्‍होंने कहा कि खेलो इंडिया का आयोजन अब बिहार कर रहा है. यह बिहार के लिए गौरव की बात है. सीएम नीतीश ने कहा कि वे पीएम मोदी का नमन करते हैं.

August 22, 2025 11:57 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: घरेलू उपभोक्‍ताओं को मुफ्त में दी जा रही है बिजली - सीएम नीतीश

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बड़ी बात कही है. गयाजी में आयोजित जनसभा में बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि प्रदेश में लगातार विकास का काम हो रहा है. सीएम नीतीश ने बिहार में सरकार की तरफ से दी जा रही नौकरियों पर भी बड़ी बात कही है. सीएम नीतीश ने इसके साथ ही यह भी बताया कि प्रदेश के घरेलू उपभोक्‍ताओं को मुफ्त में बिजली दी जा रही है.

August 22, 2025 11:51 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: बिहार के विकास के लिए सवा लाख करोड़ का फंड मिला - सम्राट चौधरी

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: बिहार के डिप्टि सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी लगातार बिहार यात्रा कर विकास कर रहे हैं. उन्‍होंने दावा किया कि अब तक सवा लाख करोड़ की राशि बिार को दी जा चुकी है, जो ऐतिहासिक है. उन्‍हें पहले जहां गया पहुंचने में तीन से चार घंटा लगता था आज सवा घंटे में पहुंच रहे हैं. गयाजी के एयरपोर्ट को बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार ने जमीन दान किया. आज एक करोड़ 67 करोड़ लोगों के बिजली का एक भी पैसा नहीं लगता है. बिहार में सभी लोगों के घरों में सोलर बिजली लगाकर 25 सालों तक फ़्री बिजली देंगे.

August 22, 2025 11:40 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: जीतन राम मांझी ने मगही में शुरू किया संबोधन

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: केंद्रीय मंत्री ने गयाजी के मंच से पीएम मोदी की मौजूदगी में मगही में अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्‍होंने कहा, पीएम मोदी ने जितना कम किया वो विशेष राज्य के दर्जे से भी ज्‍यादा है. उन्‍होंने केंद्र सरकार द्वारा गयाजी में किए जा रहे विकास योजनाओं को साझा किया. जीतन राम मांझी ने कहा कि काशी जैसा कॉरिडोर गयाजी में भी बनाने वाला है. गया में टेक्नोलॉजी सेंट्रल बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गयाजी स्टेशन को विश्वस्तरीय मॉडल स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू की गई है.

August 22, 2025 11:32 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, सीएम नीतीश के साथ दिखी केमेस्‍ट्री

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ मंच पर एक तरफ राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान तो दूसरी तरफ मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार विराजमान हुए. इस दौरान पीएम मोदी की गवर्नर और सीएम नीतीश के साथ खूब केमेस्‍ट्री दिखी.

August 22, 2025 11:17 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: पीएम मोदी रथ पर सवार होकर पहुंचे मंच पर

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी पहुंच चुके हैं. वह रथ पर सवार होकर मंच तक पहुंचे. पीएम मोदी के दाएं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार तो बाएं सम्राट चौधरी थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है. बिहार में केंद्र के पैसे से विकास हो रहा है.

August 22, 2025 11:08 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: बिहार में पीएम की सोच वाली सरकार बने - चिराग पासवान

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: चिराग पासवान ने गयाजी के मंच से बड़ी बात कही है. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में कहा कि बिहार के विधानसभा में पीएम की सोच वाली सरकार बने. चिराग ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बड़े फ़ैसले लिए गए हैं. अगले विधानसभा चुनाव में सभी जानता का भरपूर प्यार एनडीए को मिलेगा. चिराग पासवान ने कहा पीएम मोदी का बिहार में लगातार आना उनके बिहार प्रेम को दिखाता है.

August 22, 2025 10:58 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: बिहार को मिलने वाला पैसा का बड़ा हिस्सा रोहिंग्या और बांग्लादेशी को मिल जाता है - गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गयाजी में अपने संबोधन में बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि बिहार को मिलने वाले पैसा का बड़ा हिस्सा रोहिंग्या और बांग्लादेशी को मिल जाता है. बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसे हुए हैं जो बिहार के लोगों का अधिकार छीन रहे हैं. बिहार में इस बार युवाओं की सरकार बनेगी. विपक्ष के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या की सरकार बनाना चाहते हैं.

August 22, 2025 10:35 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष दिलीप जायसवाल मंच पर पहुंचे

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: बीजेपी के बिहार अध्‍यक्ष दिलीप जायसवाल गयाजी पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी वहीं मौजूद हैं. दिलीप जायसवाल ही मंच का संचालन भी कर रहे हैं. वहीं, मंत्रियों का संबोधन शुरू हो गया है.

August 22, 2025 10:12 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: पीएम मोदी हजारों गरीबों को सौंपेंगे घर की चाबी

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाजी से बिहार को 13000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इसके अलावा पीएम आज 16 हजार से ज्यादा गरीबों को आवास की चाबी भी सौंपेंगे. पीएम मोदी मंच पर कई लोगों को चाबी भेंट करेंगे. बोधगया में पीएम मोदी की जनसभा भी होगी, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बीच, मंच पर मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, निवेश मिश्रा, सांसद विवेक ठाकुर, नित्यानंद राय आदि जनसभा स्‍थल पर पहुंच चुके हैं.

August 22, 2025 09:42 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: बिहार प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है - चिराग पासवान

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि बिहार प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है. वह विकास कार्यों के लिए नियमित रूप से बिहार आते हैं और एक विकसित बिहार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. विपक्ष बौखलाया हुआ है, क्योंकि वे हमेशा यह दावा करने की कोशिश करते रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को बिहार की परवाह नहीं है, जबकि उन्होंने ही उन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन किया है जिनकी उन्होंने नींव रखी थी.’ चिराग पासवान ने आगे कहा कि जब भी सरकार कोई कदम उठाती है, चाहे वह भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचारियों या अपराधियों के खिलाफ कोई विधेयक ही क्यों न हो, तो कांग्रेस और राजद सबसे ज़्यादा बौखला जाते हैं.

August 22, 2025 09:03 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार गयाजी रवाना

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार गयाजी के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्‍टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री विजय चौधरी भी साथ में गयाजी के लिए रवाना हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गयाजी की पावन धरती से बिहार को हजारों करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं.

August 22, 2025 08:08 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: कोलकाता मेट्रो के 3 रूट्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में तीन नए मेट्रो रूटों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें येलो लाइन (नोआपारा-जय हिंद/बिमान बंदर), ग्रीन लाइन (सियालदह-एस्प्लेनेड), और ऑरेंज लाइन (बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय) शामिल है. नोआपारा से जय हिंद (बिमान बंदर) तक की येलो लाइन का मूल संरेखण नोआपारा से बारासात तक बिमान बंदर के रास्ते था. इस संरेखण की घोषणा ममता बनर्जी ने 2009-2010 के रेलवे बजट में की थी. ये परियोजना कोलकाता के उत्तरी हिस्सों को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है.

August 22, 2025 06:52 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: पीएम मोदी कोलकाता मेट्रो के नए सेक्‍शन का उद्घाटन करेंगे

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में गंगा नदी पर औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे शाम करीब 4:15 बजे कोलकाता में नवनिर्मित खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे और जेस्सोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी करेंगे और वापस आएंगे.

August 22, 2025 06:50 IST

PM Modi Bihar Visit LIVE: 13000 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी बिहार दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि वे सुबह करीब 11 बजे बिहार के गयाजी में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

Read Full Article at Source