US से बेड़ियों में बंधकर भारत आए 2 युवक, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार

3 weeks ago

Last Updated:February 16, 2025, 18:04 IST

अमेरिका के C-17 विमान से 116 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया गया था, जिनमें संदीप सिंह उर्फ सनी और प्रदीप सिंह भी शामिल थे. पुलिस इन दोनों के इंतजार में पहले से खड़ी थी और इन्हें देखते ही तुरंत गिरफ...और पढ़ें

US से बेड़ियों में बंधकर भारत आए 2 युवक, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार

संदीप सिंह उर्फ सनी और प्रदीप सिंह हत्या के मामले में वॉन्टेड थे.

हाइलाइट्स

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 116 भारतीय अमृतसर पहुंचे.मर्डर केस में वॉन्टेड संदीप और प्रदीप गिरफ्तार.दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पटियाला. पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा के रहने वाले दो युवकों को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों ही भारत में मर्डर करके अमेरिका भाग गए थे.

दरअसल शनिवार रात अमेरिका के C-17 विमान से 116 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया गया था, जिनमें संदीप सिंह उर्फ सनी और प्रदीप सिंह भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी 2023 में दर्ज हत्या के मामले में वॉन्टेड थे.

सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी), नानक सिंह ने अमृतसर हवाई अड्डे से उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की. संदीप और चार अन्य के खिलाफ जून 2023 में राजपुरा में मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान संदीप के एक अन्य साथी प्रदीप का नाम प्राथमिकी में जोड़ा गया था.

दोनों को गिरफ्तार करने के लिए राजपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर भेजी गई थी. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी.

अमेरिका से 116 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार देर रात अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. विमान रात 10 बजे के अपेक्षित समय के बजाय रात 11 बजकर 35 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरा. यह अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन की ओर से पांच फरवरी के बाद निर्वासित किया गया भारतीयों का दूसरा जत्था है.

Location :

Amritsar,Punjab

First Published :

February 16, 2025, 18:04 IST

homenation

US से बेड़ियों में बंधकर भारत आए 2 युवक, अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार

Read Full Article at Source