'Putin wil die soon': यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर बड़ा दावा है. उन्होंने कहा,'पुतिन जल्द ही मर जाएंगे, यह एक सच्चाई है और सब खत्म हो जाएगा.' जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के दौरान यह बयान दिया. साथ ही यह भविष्यवाणी ऐसे वक्त की गई है जब यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं और पुतिन की सेहत को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं.
'जल्द मर जाएंगे पुतिन'
अमेरिका की मध्यस्थता में काले सागर जंगबंदी के बाद शांति कोशिशों पर चर्चा को लेकर हुई मीटिंग के दौरान जेलेंस्की ने यह दावा किया है. मीटिंग में मौजूद जेलेंस्की और मैक्रों ने अमेरिका से अपील की है कि वह रूस के खिलाफ सख्त रुख बनाए रखे. इसके अलावा यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसी दौरान कहा,'पुतिन जल्द मरेंगे, यह एक सच्चाई है और सब खत्म हो जाएगा.'
कांपते दिखे राष्ट्रपति पुतिन
जेलेंस्की ने अपने दावे को साबित करने के लिए कोई सबूत तो पेश नहीं किया लेकिन रूसी राष्ट्रपति को लेकर हाल ही में दावा किया गया था कि वो को ‘मिनी स्ट्रोक’ की समस्या जूझ रहे हैं. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी देखने को मिले थे, जिनमें देखा जा सकता था कि पुतिन कांप रहे थे, जिससे उनकी बिगड़ती सेहत को लेकर चर्चाएं होने लगी थीं.
मैक्रों ने भी बोला पुतिन पर हमला
हालांकि शांति वार्ता जारी है, फिर भी रूस के हवाई हमले यूक्रेन पर कहर बरपा रहे हैं. मैक्रों ने कहा कि पुतिन हर बार जंगबंदी की शर्तों को अपने हिसाब से बदलते हैं. उन्होंने कहा,'रूस शांति की बात करता है, लेकिन यूक्रेन पर हमले जारी रखता है, जिसमें नागरिक ठिकाने भी शामिल हैं. रूस को यूक्रेन के लिए शांति की शर्तें तय करने का हक नहीं है.
फ्रांस की यूक्रेन के सैन्य मदद
बता दें कि फ्रांस लगातार यूक्रेन के साथ खड़ा नजर आया है. हाल ही में फ्रांस ने यूक्रेन को अतिरिक्त 2 अरब डॉलर (करीब 1.55 अरब पाउंड) की सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है. फ्रांस का यह फैसला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि कयह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस कदम के विपरीत है, जिसमें उन्होंने अस्थायी रूप से यूक्रेन को सैन्य मदद रोकने का फैसला लिया था.