Last Updated:October 07, 2025, 13:04 IST
बेंगलुरु हो या देश का कोई भी जगह, ऑटो वालों की बदतमीजी से सभी परिचित हैं और कभी ना कभी खुद भी सामना किए होंगे. एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटो वाले की हरकत से वह डरी सहमी नजर आ रही है.

बेंगलुरू में एक लड़की ने उबर बुकिंग और राइडिंग के दौरान गंभीर सुरक्षा की चिंता जताई हैं. लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑटो वाले से गुहार लगाती दिख रही है. मगर, ऑटोवाला उसकी बात मानने के लिए तैयार नहीं है. उसने तो ऐसी हरकत की कि लड़की डर के मारे कांपने लगी. दरअसल, ऑटोवाला यूं टर्न लेकर वापस उसी जगह लेकर जाने लगता है, जहां से उसने पिक अप किया था. लड़की डर के मारे ऑटो से उतर कर उसके नंबर प्लेट को रिकॉर्ड करने की कोशिश करती है, गुस्से में ऑटो वाला उसको मारने की भी कोशिश करता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर ड्राइवर के साथ अपनी बहस का एक वीडियो साझा करते हुए, महिला ने आरोप लगाया कि जिस उबर ऑटो को उसने किराए पर लिया था, उसके ड्राइवर ने उसे बुक किए गए डेस्टिनेशन तक छोड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने ड्राइवर से अपने घर के दरवाजे तक छोड़ने का आग्रह किया तो वह आक्रामक हो गया.
View this post on Instagram
वीडियो में लड़की ने क्या कहा?
मैंने घर के लिए ही उबर बुक किया और ये हुआ. इस ऑटो ड्राइवर ने मुझे मेरे घर तक छोड़ने से इनकार कर दिया, जबकि मैंने यही जगह बुक की थी. लड़की वे कहा कि मुझे डोरस्टेप तक छोड़ने के बजाए ऑटो वाले ने अचानक यू-टर्न ले लिया और वापस उसी स्थान पर जाने की कोशिश करने लगा जहां से गाड़ी शुरू हुई थी.
मारने की कोशिश
लड़की ने अपने वीडियो में कहा कि जब उसने गाड़ी का नंबर नोट करने की कोशिश की तो ऑटोवाले ने मारने की भी कोशिश की. उसके गाड़ी का नंबर प्लेट उबर ऐप में दिख रहे नंबर प्लेट अलग अलग था. बेंगलुरु में उबर ड्राइवरों के बीच यह आम है.
वीडियो की आवाज सुने तो
लड़की के शेयर वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला बार-बार ड्राइवर से विनती करती सुनाई दे रही है, ‘प्लीज मुझे वहां छोड़ दो. वहां एक कुत्ता है.’
अंकल प्लीज रुक जाइये…
वीडियो में लड़की गुहार लगाती हुई दिख रही है, ‘अंकल, रुक जाइए. वरना मैं शिकायत कर दूंगी. यहीं रुक जाइए. ज्यादा मत करिए. ड्राइवर ने जवाब में कहा, ‘नहीं, मैं नहीं जाऊंगा. महिला ने अपनी निराशा और हताशा व्यक्त करते हुए कहा कि उबर के साथ यह उसका पहला नकारात्मक अनुभव नहीं था.
लड़की अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हमने सुरक्षा और विश्वसनीयता की उम्मीद में उबर को चुना, लेकिन दुर्भाग्य से, ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. यात्रियों की सुरक्षा हमेशा आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.’
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
October 07, 2025, 13:04 IST