अंतरिक्ष के लिए ISRO कर रहा खास तैयारी, ऑर्बिट में होगा अपना स्पेस स्टेशन

3 hours ago

Last Updated:May 22, 2025, 20:44 IST

ISRO Space Station: इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि संगठन खुद का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने पीएसएलवी-सी61 मिशन की विफलता को अपवाद बताया.

अंतरिक्ष के लिए ISRO कर रहा खास तैयारी, ऑर्बिट में होगा अपना स्पेस स्टेशन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष वी. नारायणन. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

ISRO खुद का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की तैयारी में है.नारायणन ने PSLV-C61 मिशन की विफलता को अपवाद बताया.ISRO के 57 उपग्रह विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

कोलकाता. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी. नारायणन ने बृहस्पतिवार को कहा कि संगठन खुद का अंतरिक्ष स्टेशन कक्षा में स्थापित करने के लिए तैयारी कर रहा है और यह भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है.

उन्होंने यह भी कहा कि अंतरिक्ष विभाग देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है. नारायणन इस विभाग के सचिव भी हैं.

उन्होंने यहां राममोहन मिशन के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘उदाहरण के लिए हमारे देश को ही लें – हमारे पास 11,500 किलोमीटर लंबी तटरेखा है, और फिर उत्तरी सीमा है. हमें विशाल सीमा की निगरानी करनी होती है और सरकार हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम कर रही है.’

नारायणन ने कहा, ‘फिलहाल, कक्षा में हमारे 57 उपग्रह हैं, जो मौसम के पूर्वानुमान से लेकर सबसे दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा पहुंचाने तक, विभिन्न मुद्दों पर अपडेट जानकारी और डेटा प्रदान करके जनता की सेवा कर रहे हैं.’

उन्होंने पीएसएलवी-सी61 मिशन की हालिया विफलता को इसरो की कामयाबी में एक अपवाद बताया. उन्होंने कहा कि यह झटका किसी भी तरह से इसरो के भविष्य के कार्यक्रमों जैसे गगनयान को प्रभावित नहीं कर सकता है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Kolkata,West Bengal

homenation

अंतरिक्ष के लिए ISRO कर रहा खास तैयारी, ऑर्बिट में होगा अपना स्पेस स्टेशन

Read Full Article at Source