Last Updated:February 26, 2025, 16:16 IST
कोलकाता में दो औरतें रात के अंधेरे में बैग लेकर एक खौफनाक खेल को अंजाम देने के लिए निकली थीं. ये दोनों औरतें मां-बेटी थीं. हालांकि तभी भूकंप आ गया और इससे वहां कई लोग घरों से बाहर निकल आए. उन्होंने इन दोनों को ...और पढ़ें

भूकंप ने इन दोनों मां-बेटियों का सारा खेल चौपट कर दिया.
हाइलाइट्स
कोलकाता में मां-बेटी ने की हत्या, सूटकेस में मिली लाश.भूकंप के कारण पकड़ी गईं महिलाएं, पुलिस ने किया गिरफ्तार.संपत्ति विवाद में सास की हत्या, लाश हुगली नदी में फेंकने का था प्लान.पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रात के अंधेरे में दो महिलाएं एक बैग लेकर घर से निकलीं. वह हुगली नदी के किनारे-किनारे घूम रही थीं. उनका इरादा बेहद खतरनाक था, लेकिन तभी वहां भूकंप आ गया, जिसने उनके सारे खेल पर पानी फेर दिया.
दरअसल भूकंप के झटके महसूस होने पर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. उनकी नजर इन दोनों महिलाओं पर पड़ी तो उनका माथा ठनका. उन्हें हैरानी हुई कि दो औरतें इतनी रात में बैग लेकर इधर-उधर क्यों घूम रही हैं? वे लोग उन महिलाओं के पास पहुंचे और पूछताछ करने लगे. उन दोनों ने बताया कि वे मां-बेटी है और परिवार का पालतू कुत्ता मर गया है, जिसकी लाश सूटकेस में भरकर वे फेंकने आई है.
सूटकेस न खोलने पर अड़ी थी औरतें
महिलाओं की इस बात से उनका शक और गहरा गया तो उन्होंने बैग खोलकर दिखाने को कहा. लेकिन वे दोनों उस सूटकेस को ना खोलने पर अड़ी रहीं. इससे लोगों ने फिर उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस भी फ़ौरन पहुंच गई और भीड़ के सामने उस सूटकेस को खोल दिया. पुलिस ने जब उस सूटकेस को खोला तो वहां मौजूद लोगों की सांसें अटक गईं. उसके अंदर एक लाश पड़ी थी, जिसके गर्दन कटी थी और सूटकेस में भरने के लिए उसके दोनों पैर भी काट डाले गए थे.
बेटी ने मां के साथ मिलकर की सास की हत्या
शूटकेस से लाश मिलने की यह बात मानों जंगल की आग की तरह फैल गई और वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान 34 साल की फाल्गुनी घोष और उनकी 55 वर्षीय मां आरती घोष के रूप में हुई है. आरोप है बेटी फाल्गुनी ने मां आरती के साथ मिलकर अपनी सास सुमिता घोष की हत्या कर दी और उनके शव को सूटकेस में बंद कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, आरती और फाल्गुनी उत्तर 24 परगना के मध्यग्राम की रहने वाली हैं, जो लाश मिलने वाली जगह से करीब 20 किलोमीटर दूर है. वे कई सालों से कुम्हारटोली में रह रही थीं. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि संपत्ति विवाद को लेकर उन दोनों ने उस महिला की हत्या कर दी थी और फिर लाश हुगली नदी में फेंकना चाहते थे. हालांकि भूकंप की वजह से कई सारे लोग घरों से बाहर निकल आए थे और इससे उन बेटी का सारा प्लान चौपट हो गया.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
February 26, 2025, 16:16 IST