Last Updated:August 21, 2025, 09:40 IST
Indian Railways- साल 1921-22 में भारत आए ब्रिटेन के प्रिंस ऑफ वेल्स से अभिनेता अक्षय कुमार का सीधा कनेक्शन मिल गया है. आप भी जानकर चौंक जाएंगे. यहां विस्तार से जानिए-

नई दिल्ली. अभिनेता अक्षय कुमार का ब्रिटेन के प्रिंस ऑफ वेल्स से सीधा कनेक्शन मिल गया है, वो साल 1921-22 में भारत आए थे. हालांकि यह सुनकर आप चौंक गए होंगे, क्योंकि 104 साल पहले देश में आए व्यक्ति से कैसे संबंध हो सकता है? लेकिन यह सच है. आप भी स्वयं देख सकते हैं. बस आपको राजधानी दिल्ली के करीब स्टीम इंजन लोको शेड रेवाड़ी में जाना होगा.
भारतीय रेलवे का हेरीटेज स्टीम इंजन लोको शेड रेवाड़ी में बना है. यहां पर 14 स्टीम इंजनों के अलावा कई अन्य ऐतिहासिक चीजों को संरक्षित किया गया है. इन्हीं में से एक शाही कोच है. इस में वो सारी सुविधाएं मौजूद हैं, जो होटल के एक शूट में होती हैं. इस कोच कोई बदलाव नहीं किया गया है. खास बात यह है कि यह कोच पूरी तरह से लकड़ी से बना है, जिससे अंदर गर्मी न रहे.
अब जानते हैं क्यों बनाया गया था कोच
प्रिंस ऑफ वेल्स 17 नवंबर 1921 भारत आए थे. उन्हें पूरा देश घूमना था, उनके लिए यह विशेष कोच डिजाइन किया गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए शाही सुविधाओं वाला कोच तैयार किया गया था. इस कोच से वे दिल्ली, कलकत्ता (कोलकाता), मद्रास (चेन्नई), लखनऊ, बनारस, और समेत कई रियासतों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इंडियन मिलेट्री कॉलेज का उद्घाटन भी किया था.
अक्षय कुमार से है यह कनेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग रेवाड़ी के स्टीम इंजन लोको शेड पर हुई है. इस फिल्म में प्रिंस ऑफ वेल्स तैयार किए गए शाही कोच का भी इस्तेमाल किया गया है. जिस सोफे में बैठकर प्रिंस ऑफ वेल्स बाहर का नजारा देखते हुए सफर करते थे, अक्षय कुमार भी उसी में बैठकर शूटिंग की है, एक सीन फिल्माया गया है. इस तरह अक्षय कुमार का कनेक्शन प्रिंस ऑफ वेल्स से है.
कोच पर एक नजर
यह कोच 1999 तक उत्तर रेलवे के पास था. इसका नंबर एनआर आरए 29 था. वहां पर रेगुलर सर्विस पर था. साल 2000 में इसे दिल्ली के रेल म्यूजियम में रखा गया था. बाद में रेवाड़ी के लोको शेड पर संरक्षित कर दिया गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 21, 2025, 09:40 IST