अगले 5 साल में HIV मचाएगा तबाही ! मौत के मुंह में समा जाएंगे 30 लाख लोग

3 days ago

Last Updated:March 27, 2025, 15:14 IST

Lancet Report on HIV: लैंसेट की हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि एचआईवी के लिए होने वाली इंटरनेशनल फंडिंग में कटौती खतरनाक हो सकती है. इससे साल 2030 तक संक्रमण और मौतों का खतरा काफी बढ़ सकता है. वैज्ञानिकों ने...और पढ़ें

अगले 5 साल में HIV मचाएगा तबाही ! मौत के मुंह में समा जाएंगे 30 लाख लोग

अगले 5 साल में एचआईवी के मामले बढ़ सकते हैं.

हाइलाइट्स

एचआईवी फंडिंग में कटौती से 2030 तक 30 लाख मौतें हो सकती हैं.फंडिंग में कमी से एचआईवी संक्रमण और मौतों की दर बढ़ सकती है.अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस आदि ने एचआईवी फंडिंग में कटौती की है.

HIV Cases and Deaths in World: ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (HIV) एक खतरनाक वायरस होता है, जो इंसानों के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है. यह वायरस शरीर की उन कोशिकाओं को टारगेट करता है, जो इंफेक्शन से लड़ने में शरीर की मदद करती हैं. एचआईवी इंफेक्शन का इलाज न किया जाए, तो यह एचआईवी एड्स (HIV AIDS) में बदल सकता है. एड्स एक गंभीर बीमारी है, जिससे दुनियाभर में करोड़ों लोग जूझ रहे हैं. UN AIDS की रिपोर्ट बताती है कि एड्स की वजह से साल 2023 में 6.30 लाख लोगों की मौत हुई थी. अब एचआईवी को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है, जिसमें वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि साल 2030 तक एचआईवी से 1 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो सकते हैं और 30 लाख लोगों की मौत हो सकती है.

लैंसेट एचआईवी जर्नल में प्रकाशित नई स्टडी के अनुसार एचआईवी की रोकथाम और ट्रीटमेंट प्रोग्राम के लिए अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग में कटौती के कारण साल 2030 तक हालात भयावह हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित बर्नेट इंस्टीट्यूट की एक टीम द्वारा किए गए इस अध्ययन में 2026 तक एचआईवी फंडिंग में 24 प्रतिशत की कमी का मॉडल प्रस्तुत किया गया है. नई स्टडी के अनुसार अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड जैसे प्रमुख डोनर देशों ने एचआईवी फंडिंग में 8 से 70 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की है. इससे एचआईवी की रोकथाम मुश्किल हो गई है.

स्टडी के मुताबिक इन सभी देशों का वैश्विक एचआईवी सहायता का 90 प्रतिशत से अधिक योगदान है और इन देशों द्वारा किए गए फंडिंग में कमी से एचआईवी संक्रमण और मौतों की दर में वृद्धि हो सकती है. अगर ये कटौती जारी रहती हैं, तो 2025 से 2030 तक 44 लाख से 1.8 करोड़ नए एचआईवी संक्रमण और 770,000 से लेकर 29 लाख तक मौतें हो सकती हैं. अमेरिका ने एचआईवी फंडिंग में काफी कटौती की है और नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद 20 जनवरी को अमेरिका ने एचआईवी सहायता को रोक दिया था. इससे एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी, रोकथाम और परीक्षण जैसी सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है, जो एचआईवी के इलाज और रोकथाम के प्रयासों में बड़ी भूमिका निभाती हैं.

बर्नेट इंस्टीट्यूट की डॉ. डेबरा टेन ब्रिंक ने कहा कि अमेरिका ने एचआईवी के ट्रीटमेंट और रोकथाम में सबसे बड़ा योगदान दिया है, लेकिन फंडिंग में कटौती से एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में रुकावट आई है. अगर अन्य डोनर देशों ने फंडिंग में कटौती की, तो पिछले दशकों में हुई प्रगति बेकार हो सकती है, जिससे वैश्विक एचआईवी महामारी को फिर से बढ़ने का खतरा है. इसकी वजह से उप-सहारा अफ्रीका और हाशिए पर रहने वाले लोग, ड्रग्स का इंजेक्शन लगाने वाले लोग, यौनकर्मी और पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. इन समूहों के लिए एचआईवी रोकथाम कार्यक्रमों में कटौती से संक्रमण की दर और बढ़ सकती है.

First Published :

March 27, 2025, 15:14 IST

homelifestyle

अगले 5 साल में HIV मचाएगा तबाही ! मौत के मुंह में समा जाएंगे 30 लाख लोग

Read Full Article at Source