Last Updated:April 01, 2025, 14:31 IST
Addiction Free Medicine: राजकोट के अजयभाई वाडोलिया और नितिनभाई वाडोलिया ने 2012 से नशामुक्ति अभियान चलाकर 50,000 से ज्यादा लोगों को नशा छुड़वाया है. वे नशामुक्त लोगों को मकान और काम देते हैं.

अजयभाई वाडोलिया की दवा से 50,000 लोग हुए नशामुक्त.
हाइलाइट्स
अजयभाई ने 50,000 से अधिक लोगों को नशामुक्त किया.1 गिलास पानी में 5 बूंदें दवा से 8 दिन में असर.नशामुक्त लोगों को मकान और काम देते हैं.राजकोट: हम सभी जानते हैं कि नशा घर की बर्बादी का कारण है. फिर भी, कई लोग इसे छोड़ते नहीं हैं. किसी को तंबाकू, तो किसी को गुटखे की लत है. इस नशे के कारण कैंसर जैसी बीमारियां घातक बन रही हैं. न सिर्फ बड़े लोगों में, बल्कि युवाओं में भी नशे का प्रचलन बढ़ गया है, खासकर गुजरात और सौराष्ट्र में धंधे-रोजगार से जुड़े लगभग 70 से 80 प्रतिशत लोग नशा करते हैं.
बता दें कि राजकोट के बिल्डर अजयभाई वाडोलिया और नितिनभाई वाडोलिया ने इस समस्या का अनोखा समाधान ढूंढा है. 2012 से, इन दोनों भाइयों ने नशा छुड़ाने का अभियान शुरू किया है और 50,000 से ज्यादा लोगों को नशा छुड़वा चुके हैं. अजयभाई पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग और सार्वजनिक स्थानों पर नशामुक्ति अभियान चलाते हैं. वे मकान उन्हीं लोगों को देते हैं, जो नशामुक्त होते हैं.
दवा देकर नशा छुड़ाते हैं अजयभाई
लोकल 18 से बात करते हुए अजयभाई ने बताया, “मकान निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों में नशे का प्रचलन ज्यादा है. गुजरात और सौराष्ट्र में सोसाइटियों में गुटखा और तंबाकू की पिचकारियां आम हैं. जब से वे इस बिजनेस में आए हैं, वे इस समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.” अजयभाई और नितिनभाई 13 साल से नशामुक्ति अभियान से जुड़े हुए हैं. उनके परम मित्र लालजीभाई वाडोलिया उनके अभियान में मददगार बने हैं.
50 हजार से ज्यादा लोगों का नशा छुड़वा दिया
2012 में मैंने राजीव दीक्षित साहब को सुना. उनसे मुझे नशा छुड़ाने की दवा के बारे में जानकारी मिली. इस दवा का मैंने प्रयोग किया, जो सफल रहा. अब तक हमने 50 हजार से ज्यादा लोगों का नशा छुड़वा दिया है. नशा छुड़ाने की इस दवा के प्रयोग से सिर्फ 8 दिनों में व्यक्ति को ऐसा लगता है कि अब नशा नहीं करना है. सुबह एक गिलास पानी में सिर्फ 5 बूंदें दवा की मिलाकर नशेड़ी व्यक्ति को पिला दें, तो उसे नशा करने की इच्छा ही नहीं होगी.
आजकल युवक-युवतियों में सिगरेट पीने का चलन बढ़ गया है. इसलिए मैं स्कूल-कॉलेजों में भी नशामुक्ति के बारे में लोगों को जागरूक करता हूं. जो भी स्कूल-कॉलेज के संचालक अपनी संस्था में नशामुक्ति के बारे में जनजागृति कार्यक्रम करना चाहते हैं, वे 8000064646 इस मोबाइल नंबर पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं. आप कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं.
जामनगर में यहां 60 साल से 365 दिन बिकता है गन्ने का रस, कभी 1 आने का गिलास, अब 20 रुपये का
अजयभाई और नितिनभाई मकान और काम उन्हीं लोगों को देते हैं, जो नशामुक्त हैं. जो नशा छोड़ना चाहते हैं, उन्हें मुफ्त में दवा देकर मदद करते हैं. अब तक 50,000 लोगों को नशामुक्त बना चुके हैं और सभी के नाम और पते का रिकॉर्ड रखते हैं.
First Published :
April 01, 2025, 14:31 IST