August 28, 2025 15:41 IST
Telangana Rains LIVE: तेलंगाना में तबाही! कामारेड्डी और मेडक में 50 साल की सबसे भारी बारिश, बाढ़ से हाहाकार
जनजीवन तहस-नहस कर दिया. 26-27 अगस्त की मूसलाधार बारिश से बाढ़ ने पूरे इलाके को डुबो दिया. कामारेड्डी के राजमपेट मंडल के अरगोंडा स्टेशन पर 44 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. 23 जगहों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. इनमें कामारेड्डी में 10, मेडक में 6, निर्मल में 4 और निजामाबाद व सिद्दीपेट के कुछ इलाके शामिल रहे. कामारेड्डी में बाढ़ से 6 मंडल प्रभावित हुए- कामारेड्डी, बीबीपेट, राजमपेट, निजामसागर, येल्लारेड्डी और मचारेड्डी. मेडक में हवेली घनपुर, पपन्नापेट, रामायमपेट, शंकरमपेट (ए) और निजामपेट बुरी तरह डूब गए. सड़कें, रेलवे ट्रैक और कई गांव जलमग्न हो गए. कॉलोनियों और बस्तियों में पानी भर गया. पेड्डा चेरुवु झील और पोचारम जलाशय का उफान खतरे की घंटी बन गया.
राहत कार्यों के लिए 15 एसडीआरएफ और 5 एनडीआरएफ टीमें लगीं. सेना के 100 जवान भी मेडक में उतारे गए. अब तक 500 से ज्यादा लोग सुरक्षित निकाले गए. छात्राओं, ग्रामीणों और नदी में फंसे लोगों को भी बचाया गया. हैदराबाद-नागपुर हाईवे (एनएच 44) तीन जगह धंस गया. रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं. 47 सड़कों, 23 पुलियों और 15 पुलों पर पानी भर गया. 16 तालाब टूटने से गांवों में अलर्ट जारी किया गया.
अब तक बाढ़ में एक व्यक्ति की दीवार गिरने से मौत हो चुकी है. नालों और वागु में कई लोग बह गए. खेती की जमीन और फसलें तबाह हो गईं. नुकसान का आकलन जारी है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हवाई सर्वेक्षण कर राहत कार्यों को तेज करने के आदेश दिए. मौसम विभाग ने मेडक, कामारेड्डी, सिद्दीपेट, निजामाबाद और निर्मल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. (IANS)
August 28, 2025 15:38 IST
जन धन योजना के 11 साल पूरे : पीएम मोदी बोले- लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति मिली
‘जन धन’ योजना की 11वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘जन धन’ योजना ने लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएमजेडीवाई ने वित्तीय समावेशन को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर लोगों को गौरवान्वित किया है. ‘माय गवर्नमेंट इंडिया’ की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘जब अंतिम व्यक्ति वित्तीय रूप से जुड़ा होता है, तो पूरा देश एक साथ आगे बढ़ता है. प्रधानमंत्री जनधन योजना ने ठीक यही हासिल किया. इसने सम्मान बढ़ाया और लोगों को अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति दी.’ (IANS)
August 28, 2025 14:50 IST
पंजाब के मुख्यमंत्री को हरियाणा के सीएम ने लिखा पत्र
पंजाब में आई बाढ़ से उत्पन्न समस्यायों से मुझे बहुत दुख हुआ है बहुत पीड़ा है. पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से कहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में हमारे पंजाब के भाई बहन भारी कष्ट झेल रहे हैं. हरियाणा सरकार और हरियाणा की जनता इस कठिन समय में पंजाब के साथ खड़ी है. अगर इस समय मैं आपको किसी भी तरीके की सहायता की आवश्यकता है तो कृपया निसंकोच मुझे अवगत करवाएं. मैं आपको हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों की तरफ से सहायता जहां कहेंगे वहां पहुंचने का काम करूंगा.
August 28, 2025 13:16 IST
Today Live: राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द की
Today Live: राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है. इस परीक्षा में नकल के बड़े खुलासे के बाद पिछले साल 13 अगस्त को इसे रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इससे पहले एसओजी ने 50 से अधिक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को नकल कर पास होने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
August 28, 2025 12:16 IST
Today Live: लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव का सबूत दूंगा- राहुल गांधी
Today Live: बिहार के सीतामढ़ी लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आपने इस यात्रा में पूरी ताकत झोंक दी है. छोटे-छोटे बच्चे आ रहे हैं, मेरे कान में कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी वोट चुराते हैं. कर्नाटक में हमने सबूत देकर दिखाया है कि भाजपा ने वोट चुराए हैं. इससे पहले मैंने कभी नहीं कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग वोट चुरा रहे हैं. अभी तक मैंने सिर्फ़ कर्नाटक का सबूत दिया है. आने वाले समय में मैं लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव का सबूत दूंगा. हम साबित कर देंगे कि भाजपा और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं…”
August 28, 2025 12:14 IST
Today Live: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार का कार्यकाल बढ़ा
Today Live: केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने फैसला लिया है कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सतीश कुमार का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है. वे एक सितंबर 2025 से आगे भी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे. यह विस्तार मौजूदा शर्तों पर ही होगा और आगे के आदेश आने तक लागू रहेगा.
August 28, 2025 10:32 IST
Today Live: बिहार में घुसे तीन आतंकवादी
Today Live: बिहार में नेपाल के रास्ते तीन आतंकवादियों के दाखिल होने की सूचना के बाद सीमावर्ती जिले में हड़कंप मच गया है. ये तीनो आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले है जो पाकिस्तान से काठमांडू नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं. इसको लेकर पुलिस हेडक्वार्टर से अलर्ट जारी किया गया है.
August 28, 2025 10:30 IST
Today Live: हिमाचल के अर्नी यूनिवर्सिटी में बाढ़ का पानी भरा, करीब 400 बच्चे रेस्क्यू किए गए
Today Live: हिमाचल प्रदेश में लगतार हो रही मुसलाधर बारिश के बीच पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के बाद अर्नी यूनिवर्सिटी में पानी भर गया जिससे उसके आसपास बना रास्ता दोनों तरफ से टूट गया. पानी का बढ़ता जल स्तर देखते यूनिवर्सिटी के बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें 254 लड़के और 164 लड़कियों को NDRF की टीम ने सुरक्षित निकाला है
August 28, 2025 09:03 IST
Today Live: दिल्ली के 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी
Today Live: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत करीब 20 कॉलेजों को बुधवार को बम की धमकी से जुड़ी ईमेल मिली. अधिकारियों को बुधवार को ये ईमेल मिली थी, जिसकी जांच के बाद इसे फर्जी करार दिया गया. आशंका है कि मेल भेजने वाले ने वीपीएन का इस्तेमाल किया हो. पिछले हफ्ते पांच दिनों में चार बार 100 से अधिक स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भरी ईमेल मिली थी, जिसमें कुछ नहीं निकला था.
August 28, 2025 08:55 IST
Today Live: पीएम मोदी का चीन यात्रा (SCO शिखर सम्मेलन) का कार्यक्रम
Today Live:
पीएम मोदी 31 अगस्त–1 सितम्बर को तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
SCO सदस्य: 10 देश, जिनमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान शामिल.
भारत का एजेंडा: आतंकवाद व सीमा-पार आतंकवाद की कड़ी निंदा.
“SECURE SCO” दृष्टिकोण पर ज़ोर (Security, Economy, Connectivity आदि).
भारत के योगदान: स्टार्टअप फोरम, युवा वैज्ञानिक सम्मेलन, बौद्ध धरोहर प्रदर्शनी.
कार्यक्रम: 31 अगस्त स्वागत भोज, 1 सितम्बर मुख्य शिखर सम्मेलन + द्विपक्षीय मुलाकातें…
August 28, 2025 08:53 IST
पीएम मोदी आज से जापान और चीन की यात्रा पर
पीएम मोदी आज शाम जापान के लिए रवाना होंगे. ये है पूरा कार्यक्रम
29–30 अगस्त: 15वां भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन.
पीएम मोदी व पीएम इशिबा की पहली वार्षिक मुलाकात.
सात साल बाद मोदी का जापान का स्टैंडअलोन द्विपक्षीय दौरा.
एजेंडा: व्यापार, निवेश, रक्षा, विज्ञान, तकनीक व संस्कृति.
जापान में उद्योगपतियों और राजनीतिक नेताओं से बातचीत करेंगे मोदी
August 28, 2025 08:51 IST
Today Live: हिमाचल प्रदेश में खतरे के निशान से ऊपर पौंग डैम का जलस्तर, 20,000 लोगों को घर छोड़ने के आदेश
Today Live: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी, कुल्लू और मनाली में भारी बारिश के चलते ब्यास नदी के पानी में बेहताशा इजाफा होने से अब कांगड़ा जिले के तीन उपमंडलों को लेकर एडवायजरी जारी की गई है. पौंग डैम में पानी का स्तर 1396 फुट पार कर गया है. आज बीबीएमबी की तरफ से दोपहर 2 बजे 1.10 लाख क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जाएगा. बीबीएमबी की ओर से हिमाचल और पंजाब के सभी गांवों में हाई अलर्ट किया गया है और सिविल प्रशासन को हर आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
August 28, 2025 08:11 IST
Today Live: नौशेरा में 2 आतंकवादी ढेर
Today Live: उत्तरी कश्मीर के गुरेज घाटी के नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी सफलता है.
August 28, 2025 07:43 IST
Today Live: बाबा रामदेव ने अमेरिकी चीजों के बहिष्कार की अपील की
Today Live: अमेरिकी टैरिफ पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा हमला बोला है. न्यूज़ 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेरिका आर्थिक अपराध कर रहा है. उन्होंने देशवासियों से अमेरिकी चीजों का बहिष्कार करने की अपील की.

1 month ago
