Last Updated:August 28, 2025, 16:38 IST
Adani Group Revenue : अडानी समूह ने गुरुवार को शेयर बाजार में दी फाइलिंग में बताया कि उसे पिछले 12 महीने में पहली बार 90 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई है.

नई दिल्ली. अडानी समूह ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में खुलासा किया है कि उसे जून तक समाप्त पिछले 12 महीनों में कितने पैसे की कमाई हुई है. समूह ने गुरुवार को बताया कि जून तक पिछले 12 महीने में 90,572 करोड़ रुपये की अभी तक की सर्वाधिक कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) दर्ज की है. इसका मतलब है कि समूह को पहली बार 90 हजार करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिला है. समूह ने बताया कि प्रमुख बुनियादी ढांचे और स्वच्छ ऊर्जा व्यवसायों में मजबूत प्रदर्शन के साथ-साथ उभरते हवाई अड्डा खंड का योगदान इसमें सबसे अधिक रहा.
समूह की ओर से जारी बयान के अनुसार, जुलाई 2024 से जून 2025 की अवधि में कर पूर्व इनकम (ईबीआईटीडीए) 90,572 करोड़ रुपये रही, जो जून 2024 को समाप्त हुए पिछले 12 महीने में दर्ज 85,502 करोड़ रुपये से अधिक है. बंदरगाह से ऊर्जा का कर पूर्व आय में अप्रैल-जून में सर्वाधिक 23,793 करोड़ रुपये का योगदान रहा, जिसमें अडानी एंटरप्राइजेज के तहत यूटिलिटी, परिवहन एवं ‘इन्क्यूबेटिंग इन्फ्रा’ व्यवसायों के मुख्य बुनियादी ढांचा व्यवसायों का योगदान करीब 87 प्रतिशत रहा.
इन कंपनियों की ग्रोथ ज्यादा
अडानी समूह ने बताया कि उसकी कई कंपनियां सालाना 10 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ को बरकरार रखे हुए हैं. इसमें अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अडानी सीमेंट्स (अंबुजा) जैसी कंपनियों ने दोहरे अंकों में ईबीआईटीडीए वृद्धि जारी रखी हुई है. इन कंपनियों की कमाई में हर साल 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हो रहा है.
अडानी समूह में कितनी कंपनियां
अडानी समूह में अभी 10 कंपनियां शामिल हैं और सभी शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. इन कंपनियों में अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पॉवर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अंबुजा सीमेंट, एसीसी लिमिटेड, एनडीटीवी और सांघी इंडस्ट्रीज शामिल हैं. यह कंपनियां बंदरगाह, बिजली, गैस, मीडिया, सीमेंट और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे सेक्टर में काम करती है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 28, 2025, 16:38 IST